सरसींवा =
बिलाईगढ़ ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत मधाईभाठा में दिनानाथ जाटवर पंच के द्वारा सचिव श्याम सुन्दर अनंत पर आरोप लगाया गया की सचिव ग्राम पंचायत के सभी कार्यो में मनमानी करते है ! जिसकी सिकायत दिनानाथ के द्वारा किया गया था इस संबंथ में जिला से टीम गठन करके जाच अधिकारी 13 जुलाई को आने वाले थे लेकिन कुछ कारण नहीं पहुचे जिससे सिकायत कर्ता के द्वारा सचिव से पैसा लेकर जाच टीम द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है सभी पांचो द्वारा आरोप लगाया जा रहा है साथ जाच में लिपा-पोती करने का आरोप भी लगाया है
[क्या है आरोप] दिनानाथ जाटवर ,वार्ड क्रमांक 14 , इश्वरी रात्रे वार्ड क्रमांक 12 , गोविन्द रात्रे वार्ड क्रमांक 11 पंचो के द्वारा सचिव पर फर्जी तरीके से आम सभा , ग्राम सभा की बैठक करना पंचो को जानकारी नहीं दी जाती है ! खुद के द्वारा हस्ताक्षर कर कार्यो का प्रस्ताव किया जाता है , राशन कार्ड बनवाने के लिए 2000 से 3000 रुपया लिया गया है , नए सौचालय के लिए 3000 हजार और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी 2000 रूपये लिए जा रहे है अभी तक सभी कार्यो की जानकारी और हिसाब किसी भी पंच को नहीं दी गई है साथ ही चुनाव से लेकर अभी तक शासकीय राशी का दुरपयोग किया गया है सभी पंच कार्यवाही चाहते है अब देखना है की जाच टीम क्या जाच करती है और अधिकारी कार्यवाही करते हैं या नहीं |