कृषक सेवा समिति भटगांव के वितरण केंद्र गिनती के दिनों में खुलते हैं और बंद हो जाते हैं हितग्राही चावल शक्कर से वंचित होना पड़ रहा हैं। आवंटित चावल शक्कर की जांच किया जाए तो खुलासा हो सकता है।
सरसींवा =भटगांव - कृषक सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 1416 के अंतर्गत वितरण केंद्र से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा जहां गरीबों को शासन द्वारा निशुल्क चावल कोरोना काल से अतिरिक्त चावल दिया जा रहा ताकि जनता कि परेशानियां ना हो वही वितरण केंद्र के द्वारा गिनती के दिन वितरण केंद्र खुलने के कारण गरीब परिवार के हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ से वंचित होना पड रहा है। सोचने वाली बात यह है वितरण केंद्र में एक सेल्समैन की नियुक्ति किया गया है पर वितरण केंद्र में वितरण करने वाले तीन से चार व्यक्तियों द्वारा वितरण किया जाता है जिनको किस आधार पर कहां से मजदूरी दिया जाता है यह भी सोचने वाली बात है तो किसी वितरण केंद्र में सेल्समैन ही नहीं रहता वितरण करने वाले कर्मचारी ही वितरण करते हैं सोसाइटी वितरण केंद्र महीने में महज तीन और चार दिन खुलकर बंद हो जाता है जबकि वितरण केंद्र को पूरे 30 दिन माह भर खुलना चाहिए ताकि हितग्राहियों को महीने भर में समय निकालकर अपना चावल शक्कर आसानी से ले जा सके पर भट़गांव वितरण केंद्र में इस तरह के कार्य नहीं होने से कि कई गरीब परिवार रोजी-रोटी कमाने खाने या फिर गांव में ही अन्य स्थान मजदुरी करने चले जाते और अपने परिवार के सदस्यों को चावल शक्कर लेने के लिए बोलकर जाते तो किसी माह अंगुठे निशान आता तो दुसरे माह अंगुठे का निशान नही आने से हितग्राहियों को चावल से वंचित हो रहे हैं। तो दुसरा माह पिछले माह का चावल भी नहीं दिया जाता है वितरण केंद्र मनमानी कार्य से गरीब परिवारों को दुसरे स्थान से चावल महंगे दामों पर खरीदी कर खाने को मजबुरी बन गया है जबकि हर महीने हितग्राहियों का चावल, शक्कर, का आबंटन वितरण केन्द्र में आता है क्या जिन हितग्राहियों का आबंटन आया और हितग्राही को नही ले पाया तो आबंटित चावल, शक्कर कहा जाता है। जिम्मेदार अधिकारी भी कभी वितरण केंद्र में हो रही लोगों की समस्या के संबंध में सुध लेने की फुर्सत नहीं है। जिसके कारण गरीब परिवार के हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वितरण केंद्र के सबध में हितग्राहियों ने ये कहा कि वार्ड कमाक 1 सोभु, लक्ष्मी, दिल चंद ने कहा अंगूठा नहीं आता तो चावल शक्कर नहीं किया जाता सर चावल शक्कर कहां जाता है जांच किया जाए सुखीन बाई, सावनमति सिदार पंचू के मां जैसे 5 महिलाओं चावल अंगूठा नहीं आने पर एक माह दिया जाता है दूसरा माहं चावल नहीं दिया जाता है। वार्ड क्रमांक 5 के अजय दास ने बताया की 4 आदमी वितरण करता है परेशानियों होता है वितरण केंद्र महीना भर खुलना चाहिए शत्रुघ्न पटेल वार्ड क्रमांक - 2 तीन चार दिन दुकान खुलता है चार आदमी कार्य करता है पूरा महीना दुकान खोलना चाहिए दूसरा महीना चावल नहीं दिया जाता वार्ड क्रमांक 8 रामकुमार सिदार 3 दिन दुकान खुला रहता समय पर नहीं पहुंचा तो दूसरा महीना चावल नहीं मिलता 7-8 कर्मचारी रहता है राजकुमार सिदार वार्ड कमाक - 9 ने कहा कि वितरण केन्द्र - 5 दिन से ज्यादा दिन नहीं खुलता मुझे माई जुन का चावल शक्कर नहीं मिल पाया है मेरे बच्चा हर महिने चावल लेने जाता है अगुठा नहीं आ रहा करके नहीं दिया जबकि पुर्व में भी मेरे लडका ही. चावल लाता है। शिवसेना सघ जिला प्रभारी (सारंगढ़ बिलाईगढ) गगन वैष्णव ने कहा कि वितरण केन्द्र गिनती के दिन वितरण केंद्र खुलते और वार्ड 11के हितग्राहियों की अगुठा नहीं आने से गरीब परिवारों को चावल की समस्याओं से जुझना पड रहा है।
सोसाइटी व्यवस्थापक राजेश आदित्य ने बताया कि - जिसका अंगूठा नहीं आ रहा है उसका नाम नी जिसके साथ जोड़ना है फार्म भरना पड़ेगा आधार अनिवार्य है जब तक हितग्राही आते रहेंगे तब तक सोसाइटी वितरण केंद्र खुला रहेगा
खाद्य निरीक्षक राठौर बिलाईगढ़ ने बताया कि जिनका जिनको राशन उठाना है वह नॉमिनी फार्म भरे जिसमें आधार कार्ड अनिवार्य है अगर वितरण केंद्र महीने भर नहीं खिलता तो पूछे क्या कैसा है फिर शिकायत करें
सोनू साहू की खबर
बसंत सोनी सूचना कर्ता / हेमंत पटेल