मारुती ECO से कर रहे थे गांजा की तस्करी,30 किलो गांजा के साथ पकड़ाए स्मगलर डोंगरीपाली पुलिस की 10 दिनों मे तीसरी बड़ी कार्यवाही - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 2, 2022

मारुती ECO से कर रहे थे गांजा की तस्करी,30 किलो गांजा के साथ पकड़ाए स्मगलर डोंगरीपाली पुलिस की 10 दिनों मे तीसरी बड़ी कार्यवाही



Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस DPR Chhattisgarh Raigarh District Thana Dongripali Raigarh

              रायगढ़ । डोंगरीपाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक ए.के. बेक के नेतृत्व में ‍कल दिनांक 31.07.2022 को मुखबिर सूचना पर #डोंगरीपाली पुलिस ग्राम दुलोपाली साप्ताहिक बाजार के आगे मेन रोड़ में घेराबंदी कर सोल्ड मारूति इको वाहन में चिप्स, कुरकुरे पैकेट के कार्टून नीचे गांजा पैकेट छिपाकर मध्य प्रदेश गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को 30 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है, पिछले 10 दिनों के भीतर डोंगरीपाली पुलिस की यह तीसरी कार्रवाई है । इसके पहले दो रेड कार्रवाई में 3 आरोपियों को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई में रिमांड पर भेजा गया है ।




                 एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन एवं एएसपी लखन पटले तथा एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी डोंगरीपाली एसआई ए.के. बेक अवैध गांजा तस्करों पर कार्रवाई के लिए थानाक्षेत्र एवं ओड़िशा के सीमावर्ती गांव में मुखबिर लगाकर रखा गया है । कल दिनांक 31.07.2022 को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला कि कांसीपाली उड़ीसा से एक बिना नंबर वाली सिल्वर रंग का सोल्ड मारूति इको में दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर बरमकेला की ओर जाने वाले है, थाना प्रभारी डोंगरीपाली सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ के साथ ग्राम दुलोपाली साप्ताहिक बाजार के आगे मेन रोड़ में नाकेबंदी किया गया । शाम करीब 4 बजे मुखबिर के बताये बिना नंबर वाली सिल्वर रंग का सोल्ड मारूति इको को कांसीपाली उडिसा की ओर से आता देखकर घेराबंदी कर रोका गया, वाहन चालक अपना नाम रनमत बैगा पिता कुमारे बैगा उम्र 40 वर्ष एवं बाजू में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर अपना नाम नारेंद्र मिश्रा पिता रामस्वयम्बर मिश्रा उम्र 42 वर्ष साकिन शाहपुर थाना पाली जिला उमरिया (म.प्र.) का रहने वाला बताया, जिन्हें रोके जाने का कारण बताकर दोनों संदेहियों और उनके वाहन की तलाशी लिया गया । वाहन के अंदर दो कार्टून में चिप्स के नीचे खाखी रंग के टेप से लपेटा संदिग्ध पदार्थ (गांजा) 15-15 पैकेट कुल 30 पैकेट रखा हुआ मिला, जिसका वजन कराने पर प्रत्येक पैकेट मे 1-1 किलोग्राम जुमला 30 पैकेट मे 30 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 3,00,000/- रूपये पाया गया । आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर वाली सिल्वर रंग का सोल्ड मारूति इको कार कीमती करीबन 6,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20 (B) NDPS ACT  की कार्रवाई किया गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक, सहायक उप निरीक्षक राम कुमार मानिकपुरी, आरक्षक किरण यादव, किशोर एक्का, विशाल यादव की अहम भूमिका रही है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer