बलौदाबाजार - बलौदाबाजार पुलिस कार्यालय मे पदस्त श्री लीलाधर साहू जोकि प्रधान आरक्षक के रूप मे पदस्त है जिनके द्वारा के के साहू नर्सिंग होम बलौदाबाजार मे 17 माह की बच्ची भर्ती थी जिनको 01-08-2022 को अचानक शाम मे A-नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ी जिसकी जानकारी पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार को हुई जिसके माध्यम से प्रधान आरक्षक श्री लीलाधर साहू को इसकी जानकारी हुई जिसमे इन्होने मानवता के लिए मिसाल कायम किया और जानकारी मिलते है के के साहू नर्सिंग होम जाकर बच्ची के परिजनों से मुलाक़ात किये तथा मानवता का परिचय देते हुए ब्लड डोनेट कर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किये जिससे बच्ची और उनके घर वालो को मदद मिला और उनके चेहरे मे खुशी देखने को मिली । बच्ची के पुरे परिवार ने सर लीलाधर साहू जी को आभार व्यक्त किये ।
जैसे की आप लोगो सुनते रहे है की हमारे पुलिस वाले अधिकांश किसी न किसी प्रकार की मानवता की मिसाल प्रस्तुत करते रहते है । हाल ही मे एक सर थाना कयाबांधा नवा ट्रैफ़िक रायपुर में तैनात आरक्षक क्रमांक 1602 निलाम्बर सिन्हा एयरपोर्ट से ड्यूटी कर माना कैम्प जा रहा थे । इसी दौरान राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड में उन्हें एक सफेद रंग का बैग मिला था। पुलिसकर्मी द्वारा बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नोट रखे देखे। जिसके तुरंत बाद उसने इन रुपयों के मिलने की सूचना अपने अधिकारियों को दी और नोटों से भरे बैग को थाना सिविल लाईन में लाकर जमा करा बैग में 45 लाख रुपए रखे हुए थे, इतनी रकम के बाद भी उसका ईमान नहीं डिगा। रुपयों से भरा बैग उसने थाने में जाकर जमा करा दिया। कांस्टेबल की इमानदारी को देखते हुए IG, SSP, और पुलिस के आला अधिकारियों ने जमकर तारीफ़ और ईनाम देने की घोषणा भी की थी ।