प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट मे बीजक बोध (भाग-1) का हुआ विमोचन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 6, 2022

प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट मे बीजक बोध (भाग-1) का हुआ विमोचन

 


 

रायपुर- टाँड़िया गुरुजी द्वारा व्याख्यित "बीजक बोध (भाग -1)" का विमोचन प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम को परम पूज्य आदसतकबीर साहेब जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, आरती कर शुभारंभ किया गया।  विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ पी डी महंत एवं अध्यक्षता ओमप्रकाश मानिकपुरी, डॉ देवधर महंत विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ । बीजक बोध की गठरी को सर्वप्रथम मानिकपुरी पनिका समाज के युवा पदाधिकारियों द्वारा उठाया गया तत्पश्चात हर्षोल्लास से गठरी खोलते हुए कृति का विमोचन किया गया। विमोचित कृति की प्रथम प्रति पन्थ श्री हुजूर प्रकाश मुनि नाम साहेब के लिए सुरक्षित करते हुए उसे सद्गुरु कबीर साहेब जी के आसन में रखा गया। साथ ही यह घोषणा हुई कि इसे उपयुक्त माध्यम से पन्थश्री को भेंट की जायेगी। 

 मनिकपुरी पनिका समाज के तत्वाधान में प्रमोद गुरु बाला पीर धाम में समाज के कर्मठ जुझारू मृदु भाषी मिलन सार समाज सेवी एम डी टांडिया ने बीजक भाग 1 बहुत सुन्दर वर्णन करते हुए अपने लेखांकन से वर्णित किया ।

बीजक कबीर साहेब की मुख्य प्रमाणिक कृतियों में से एक मानी जाती है।इस कृति को कबीर पंथ की पवित्र ग्रन्थ मानी जाती है। मसि कागद छुओं नहीं, कलम गहों नहिं हाथ (साखी १८७) इसको पढ़ कर कितने लोग इस भ्रम में पड़ जाते हैं कि कबीर साहेब ने तो कलम-कागज छुआ ही नहीं। अतः बीजक उनकी रचना नहीं, किन्तु परिवर्तियों की मानते हैं। परन्तु यह धारणा सर्वथा भ्रमपूर्ण है।

इसी कड़ी में एम डी टांडिया (गुरुजी) ने

सार शब्दो को व्यक्त करते बीजक भाग 1 में अपनी कलम की छाप रखते हुए समाज को आध्यात्मिक चेतन मन

 अंतरर्ज्योति शब्द एक नारी  , शब्द -आत्मा , ज्ञान मिमांसा , जीव और ईश्वर , ईश्वर अनुभूति , सृष्टि , कबीर मोक्ष धाम ,वेदांत साख्य और  कबीर ,योग और कबीर , रमैनी का सार शब्दो से अलंकृत किया गया है।


कार्यक्रम का संचालन कृति सम्पादक द्वारा किया गया। समारोह मे लेखक का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । समारोह के अंत में मानिकपुरी पनिका समाज के प्रवक्ता मनोज मानिकपुरी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

    इस समारोह में विशेष रूप से महन्त गिरधारी दास (कोड़वा),  महन्त फिरतू दास (कोरबा), महन्त अन्तराम साहू (भिलाई ),

 गुरु चरण दास मानिकपुरी (भाटापारा), ।(महासचिव )प्रकाश दास मानिकपुरी,डॉ राजेन्द्र प्रसाद देवांगन एवं वन्दना देवांगन (भिलाई), पालक चक्रवती एवं तन्द्रा चक्रवर्ती(भिलाई), सत्य प्रकाश मानिकपुरी एवं प्रशान्त मानिकपुरी(गरियाबन्द ) महन्त तारण दास जी ( कसडोल), अंजोर दास मानिकपुरी ( राजनांदगांव), किरण मानिकपुरी ,  मोती दास मानिकपुरी एवं कपिल दास मानिकपुरी (रायपुर), मनोज मानिकपुरी मोती दास मानिकपुरी (कसडोल) आई डी मानिकपुरी (रायपुर)मुकुंद दास महिला प्रकोष्ठ संगठन प्रभारी श्री मति किरण मानिकपुरी   बोधीदास मानिकपुरी, जीवराखन दास मानिकपुरी , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुलाब दास दीवान , सचिव शीलवर्धन टॉडिया ,लोकेश्वर मानिकपुरी , डॉ पुरुषोत्तम ,  

मुक्तेश मानिकपुरी,  ,नूतन मानिकपुरी, लेखन मानिकपुरी , गौकरण मानिकपुरी, बसंत दास श्री ईश्वर दास ,सुखदेवदास,कृष्णा  कौशल दास ,रिखु दास समल दास , निर्मल दास ,कुशल दास कोमल दास,तामेश्वर दास ,गोपाल दास सहित भारी संख्या मे सामाजिक जन उपस्थित रहे ।


  

Post Bottom Ad

ad inner footer