09 सितम्बर को होगी प्रथम सम्मेलन सम्मान समारोह
कोसीर ।तुलसी साहित्य अकादमी, जिला इकाई -रायगढ़ के तत्वावधान में आयोजित विशेष उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों का सम्मान हेतु सम्मान समारोह एवं साहित्य सम्मेलन का आयोजन कोसीर मुख्यालय के वैदिक विद्या मन्दिर स्कूल में 09 सितम्बर 2022 दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम आयोजित रखी गई है ।इस सम्मान समारोह में सामाजिक गतिविधियों में विशेष योगदान दे रहे या उल्लेखनीय कार्य को लेकर ब्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से खेल ,कला ,साहित्य ,चिकित्सा ,गीत ,संगीत , शिक्षा ,पर्यावरण संरक्षण ,जन -जागरूकता ,समाज सेवा ,महिला सशक्तिकरण ,एवं पत्रकारिता पर 10 लोगों का शाल श्रीफल एवं साहित्य अकादमी की प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया जाना है । जिसकी जानकारी विभिन्न माध्यम से प्रचार कर आमंत्रित किया गया है ।संस्तुति प्रपत्र को भर कर दिए गए नम्बर पर भेजा जा सकता है ।चयन के पश्चात उल्लेखनी कार्य के आधार पर उनका चयन कर उन्हें सम्मान किया जाना है । तुलसी साहित्य अकादमी रायगढ़ जिला ईकाई के मिडिया सलाहकार वरिष्ट पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने अपने साहित्य कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें इस सम्मेलन को सारंगढ़ जिला के अंतर्गत आने वाले ही ब्यक्तियों को सम्मान करने की बात कही गई है ।वही यह अकादमी के गठन के पश्चात प्रथम सम्मेलन है जो सांस्कृतिक नगरी कोसीर में आयोजित हो रही है ।कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश एवं संभाग को दी गई है ।