सारंगढ़.. परिजन व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सरकारी वाहन ने पीछे से ठोकर मारी...दुर्घटना की जांच को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन.... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 6, 2022

सारंगढ़.. परिजन व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सरकारी वाहन ने पीछे से ठोकर मारी...दुर्घटना की जांच को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन....

 


भाजपा और युवा मोर्चा के साथी मौके पर मौजूद थे

सारंगढ़ हेमंत पटेल मुख्यमंत्री आगमन से एक दिन पहले 2 सितंबर को हुई अप्रिय घटना को लेकर कलेक्टर और एसपी को परिजन व ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन आपको बता दे की 2 तारीख को ग्राम गवालिंडिह के पास हुए भयानक सड़क हादसा जिसमे 6 लोग शामिल थे दो ग्राम भोजपुर और 4 लोग तिलाईमुडा निवासी है जिसमे से दो लोगो को उसी दिन मृत्यू हो गया और बाकी चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे अनान फानन में सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया और वहां से रायगढ़ और रायपुर रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि अभी 4 लोग जो गंभीर रूप से घायल हुए है उनमें से कुछ का रायगढ़ और कुछ का रायपुर इलाज जारी है उस संबंध में ग्राम भोजपुर व तिलाईमुडा निवासी उनके परिजनो ने सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया और कहा कि सड़क हादसा की बारीकी से जांच की जाए और दोषियों पे उचित कार्यवाही की जाए साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुवाबजा राशि प्रदान करे और जो घायल हुए है उनके इलाज का खर्च भी उठाए ,

परिजनों ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सरकारी वाहन ने पीछे से ठोकर मारी है और उन्ही गाड़ी अन्यत्रित होकर रोड किनारे जा घुसी जिसको निकाल कर वहा से रफू चक्कर हो गए उनकी सवेदना तक नहीं बची की इतना भयानक हादसा हुआ और गंभीर चोट के बाद वहां सहायता करने के वजाय वहा से निकल गए इस बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है और जांच की मांग कर रहे है


क्या कहते है पुलिस अधीक्षक-- मामले को उचित जांच करवाएंगे और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होगी

Post Bottom Ad

ad inner footer