सरस्वती ज्ञान मंदिर सरसींवा के शिक्षिका सुश्री प्रेमकला जी को शिक्षक दिवस के अवसर पर भटगांव मे मना. संसदीय सचिव बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित.....प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती ज्ञान मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसीवा में प्रत्येक कक्षा के स्टूडेंट्स के द्वारा क्लास टीचर्स को अलग अलग तरह का गेमिंग करवाया गया, जिसमें शिक्षकों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
उसके पश्चात सभी शिक्षक एवं शिक्षिका को अपने कार्य के प्रति सजग ,कर्त्तव्यनिष्ट एवं बच्चों की गुणवत्ता और उनके भविष्य बनाने मे हमेशा प्रयासरत है , बहुत ही शालीनता और अनुशासन के साथ स्टूडेंट्स शिक्षा का समावेश कर देश के विकास और अच्छा नागरिकता के निर्माण में योगदान करते हैं के लिए उन्हे श्रीफल, गुलदस्ता एवं पुरस्कार से सम्मानित कर पावन पर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ दिन सोमवार दिनांक 5 सितंबर 2022 को विद्यालय के सभागार में मनाया गया ।
चलिए थोड़ा सा हम आपको 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के बारे मे बताते है जैसे की आप सब को पता होगा भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ|
जिसमे उपस्थित विद्यालय परिवार के समस्त टीचर्स में
संचालिका श्रीमती राधिका साहू
प्राचार्य श्री खिलेंद्र कुमार साहू
प्रधानपाठिका सुश्री प्रेमकला विजय
श्री अरुण आदित्य,सुश्री नीतू यादव,सुश्री सोनी मनहर,श्री सूरज भारद्वाज,सुश्री प्रतिभा नामदेव,श्रीमती पूर्णिमा यादव,सुश्री धनेश्वरी निराला,सुश्री भाविका भारती,सुश्री दीपिका निषाद,सुश्री रंजिता मनहर,सुश्री पूजा मनहर,सुश्री सरिता लहरे,सुश्री कीर्ति साहू
के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई
एवम् साथ छात्र जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया गया।