जिला कलेक्टर एवं एसपी ने ली पत्रकार वार्ता* - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 6, 2022

जिला कलेक्टर एवं एसपी ने ली पत्रकार वार्ता*

 *



*सभी कार्यालयों के लिए भवन कर्मचारियों के लिए निवास जरूरी*


 कोसीर /सारंगढ़ । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में सारंगढ़ अंचल के पत्रकारों का जिला कलेक्टर डी राहुल वेंकट एवं जिला पुलिस कप्तान एसपी राजेश कुकरेजा जी ने बैठक आहूत कर मीडिया जगत से परिचय लिया । डी राहुल वेंकट ने अपने विषय में जानकारी देते हुए बताया कि - मैं दक्षिण भारत से हुँ एवं 2015 बैच का आईएएस अधिकारी हूँ । मेरी प्रथम नियुक्ति बस्तर में हुई । बस्तर में ही में जिला पंचायत सीईओ का पदभार भी ग्रहण किया , तदुपरांत राजधानी रायपुर में विभिन्न विभागों में सेवाएं दी । मेरे को ओएसडी बनाकर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भेजा गया । जहां मैंने कर्मचारी कार्यालय, कर्मचारियों के निवास साथ ही साथ समस्त विभागों की व्यवस्था के लिए अनेक बैठकें ली , कार्य किया । इस दरमियान नजूल में निवासरत लोगों को शासकीय जमीन खाली करने की नोटिस भी दी गई । कुछ लोगों ने कहा श्रीमान फसल लगी हुई है फसल कट जाने दीजिए उसके बाद हम उक्त भूमि को खाली कर देंगे । पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए कलेक्टर साहब ने बताया कि - वर्तमान कलेक्ट्रेट भवन में 30 विभाग के कर्मचारी कार्य करेंगे । सबसे पहले उनके लिए कार्यालय भवन का निर्माण , उनके रहने के लिए आवासीय व्यवस्था के साथ आम नागरिकों की जुड़ी हुई समस्याओं का निदान और शासकीय जनहित की योजनाओं को गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मेरी नियुक्ति कलेक्टर के रूप में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में की गई है । शहर में अच्छी विद्यालय अशोका पब्लिक स्कूल आत्मानंद विद्यालय मोना मॉडर्न है इसके साथ ही साथ अन्य केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए मेरे द्वारा कोशिश की जा रही है । 


कुछ पत्रकारों ने व्यक्तिगत समस्याओं को कलेक्टर और श्रीमान पुलिस कप्तान के समक्ष उठाएं । जिन पर कलेक्टर साहेब और पुलिस कप्तान ने संतोष प्रद उत्तर प्रदान किए । इस दौरान पत्रकार भरत अग्रवाल कहा कि - श्रीमान वीसी व टीएल बैठक में पत्रकार समाचार के लिए आ सकते हैं । कलेक्टर साहब ने कहा कि - आप तक डीसीआर की जानकारी पहुंच जाएगी । बाकी किसी को अन्य और जानकारी लेनी है तो संध्या 5 बजे के बाद मुझसे मिल सकते हैं , क्योंकि जन समस्याओं का समाधान करना और शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है ।

पुलिस कप्तान कुकरेजा अपनी व्यक्तिगत जानकारी देते हुए कहे कि - 2012 बैंच का आईपीएस अधिकारी हूँ । मैं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे चुका । कलेक्टर साहब वेंकट जी के साथ मैं कई बार काम कर चुका हूं । उसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने मुझे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का ओएसडी नियुक्त कर भेजा गया और यही मुझे पुलिस कप्तान भी बना दिया गया ।भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बहुत सारे कार्य करने होंगे क्योंकि यह ऐतिहासिक नगरी है जिसके कारण शहर गलियों में बसा हुआ है । यहां यातायात व्यवस्था को सुधारना है , साथ ही साथ यहां पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था और कार्यालयिन व्यवस्था करवाना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है । यहां आते ही मैंने यहां  शहर की यातायात की बिगड़ी तस्वीर में सुधार करने का मन मनाया , यहां के यातायात की नब्ज टटोली ।शहर की यातायात व्यवस्था का हाल किसी से छिपा नहीं है । बेतरतीब खड़ी गाड़ियां जाम का एक कारण है । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है ।आप पत्रकार साथियों के लिए एक पुलिस पत्रकार व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें शाम 5:00 बजे के बाद आपको संपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी । इसके अलावा अगर अन्य किसी समस्याओं का समाधान के लिए चर्चा परिचर्चा करनी हो तो संध्या 5:00 बजे के बाद मुझसे मिल सकते हैं । दोनों अधिकारी संयुक्त रूप से पत्रकारों की बैठक लिए ।जिसमें प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे । दोनों अधिकारीयों की विचार धारा एक सा रहा । दोनों नए जिले मैं विकास की गंगा , शांति और भाईचारे की भावना को बहाना चाहते हैं ।दोनों अधिकारी नारियल के समान ऊपर से कठोर और भीतर से बेहद कोमल है । इस सत्य को नकारा नहीं जा सकता ।


उक्त बैठक में दोनों अधिकारियों ने पत्रकारों से कहां कि- आगामी समाचार तथा सूचनाओं के आदान- प्रदान के लिए जल्द ही जनसंपर्क कार्यालय एवं विभागीय अधिकारियों की नियुक्ति होगी । जन समस्या के विषयों को व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी अवश्य देवें। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी प्रदेश सचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ, यशवंत सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ, भरत अग्रवाल, दीपक थवाईत प्रेस क्लब अध्यक्ष, संपादक गण गोल्डी नायक , रवि तिवारी ,अमितेश केशरवानी, पत्रकार ओंकार केसरवानी, कैज़ार अली, दिनेश जोल्हे, मिलाप बरेठ, अरुण निषाद, गोविंद बरेठ, मणि शंकर जायसवाल, दिलीप टंडन, चन्द्रिका भास्कर , योगेश कुर्रे, श्याम पटेल, टार्ज़न महेश, मुकेश कुर्रे, जगन्नाथ बैरागी, कृष्णा महिलाने, प्रवीण थामस, विजय भारद्वाज, प्रकाश तिवारी, प्रकाश जांगड़े, रजनी जोल्हे, हेमेंद्र जायसवाल, समीप अनन्त, रामेश्वर वैष्णव आदि मीडिया के साथी शामिल रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer