पिथौरा- विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक अतुल प्रधान के मार्गदर्शन में स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में दिव्यांग बच्चों से सम्बंधित ब्लॉक स्तरीय दस दिवसीय प्रशिक्षण वातावरण निर्माण कार्यशाला,ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा सम्बन्धी प्रशिक्षण 21 सितंबर से प्रारम्भ हुआ है। जिसमें हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के 20 शिक्षक एवं प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के 20 शिक्षकों को कुशल प्रशिक्षक अनिल पटनायक एवं सावित्री यादव के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। रविवार प्रशिक्षण का पांचवां दिवस था। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में समावेशी शिक्षा का अर्थ,महत्व एवं उद्देश्य,निःशक्तजन अधिकार अधिनियम,दिव्यांगता का कारण व रोकथाम के उपाय,दिव्यांग बच्चों से सम्बंधित कक्षा-कक्ष में किये जाने वाले प्रायोगिक कार्य,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिव्यांगों हेतु संचालित महत्वाकांक्षी योजनायें,सुगम भारत अभियान एवं समावेशी शिक्षा को सफल बनाने हेतु किये जाने वाले सकारात्मक उपाय जैसे कई विषय के बारे में विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पांचवें दिवस प्रशिक्षणार्थियों में दक्षता व गतिशीलता लाने के उद्देश्य से भाषाई व गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अधिकारी अंतर्यामी प्रधान एवं सौ दिन सौ कहानियां कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अधिकारी छबिराम पटेल उपस्थित हुए। इस दौरान अंतर्यामी प्रधान ने शिक्षकों को सम्बोधित किया और कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ना हम सबका दायित्व है। ताकि वे शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को बेहतर बना सकें। छबिराम पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग जन समाज के अभिन्न अंग हैं। विशेष आवश्यकता वाले एवं दिव्यांग बच्चों की कभी उपेक्षा न करें,बल्कि उन्हें प्रेम-व्यवहार एवं उनके प्रति सहानुभूति बनाये रखने की जरूरत है। ऐसा करने से ही उनका जीवन आसान बन सकता है। वे समाज से बड़ी अपेक्षा रखते हैं। इस दौरान प्रशिक्षण गतिविधियों में उदय कुमार,चंद्रिका साहू, सुलोचना पटेल,हृदय राम दीवान,विजयकुमार भोई ,जयप्रकाश ध्रुव,भूषण पारेश्वर,कानन ठाकुर,नित्यानंद पटेल सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
Post Top Ad
Wednesday, September 28, 2022
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
Home
Unlabelled
दिव्यांग बच्चों से सम्बंधित शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
दिव्यांग बच्चों से सम्बंधित शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Post Bottom Ad
![ad inner footer](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMJv7-Pf_Aqqg6yggNCrKJUeH0BiOtaYYwWUaA3SuIUEBITDwKSVyIHTxUI5ISXXEZEblY75NNKeCqfT-CEUrTtxWvBScqEKqIP6Av2ktYlcdXiAcdWFZ-uxcMzt-88dInHw181-o-ALRh/s1280/WhatsApp+Image+2020-11-16+at+4.25.49+PM.jpeg)
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)