120 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 6, 2023

120 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

 


  

 

  सरायपाली -पुलिस अधीक्षक महासमुंद  धर्मेन्द्र सिंह  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली  अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में  जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज दिनांक 06/01/2023 के जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि  एक व्यक्ति  स्कूटी होंडा एक्टिवा बिना नंबर में  भारी मात्रा में अवैध महुआ  शराब रखकर परिवहन करने इच्छापुर से कुटेला की ओर आ रहा है  कि  सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम माधोपाली तालाब मंदिर के पास  पहुंचकर कुछ देर इंतजार किए थोड़ी देर बाद एक स्कूटी होंडा एक्टिवा बिना नंबर  में सवार दो व्यक्ति आते दिखे  जिसे रोककर चेक करने पर  पीछे में जूट बोरी में अवैध महुआ शराब रखा मिला  पूछताछ करने पर अपना नाम (1) विजय खुटे  पिता रामदास खुटे उम्र 38 साल साकिन पालसापाली थाना सरायपाली(2) श्यामलाल खुटे पिता राममानंद खुटे उम्र 27 वर्ष साकीन पलसापाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया जिससे अवैध महुआ शराब रखे जाने को पुछताछ करने  पर पीछे जुट की  बोरी में महुआ शराब होना बताया  जिसके कब्जे से 02 जुट की बोरी में  में भरा 120 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर स्कूटी होंडा एक्टिवा 6G कीमती 70000 को  जब्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक  12/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया  संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक डोलामडी भोई  आरक्षक , ठाकुरेश्वर भुवारय कमल जांगड़े, योगेन्द्र बंजारे अनंत गेंड्रे, व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer