बसना :- कुरूक्षेत्र में एक से तीन जनवरी तक शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया । नवोदय क्रांति परिवार भारत के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने बताया कि इस कार्यशाला में देशभर से सैकड़ों शिक्षक पहुंचे। इस कार्यशाला का शुभारंभ अमेरिका से ओम वर्मा जी ने आनलाइन किया। मुख्य अतिथि अफ्रीका से सोदान सिंह तरार जी सपत्नी रहे।उन्हेने शिक्षकों को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि क़े रूप मे उप मुख्यमंत्री क़े मुख्य मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपकमल सहारण, एडवोकेट पवन मलिक, पवन शर्मा पहलवान, ओमपाल, दया सिंह स्वामी, देवीलाल बारना, राजपाल पांचाल, राकेश भारद्वाज, सुखदेव आदि शामिल हुए। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र के अलावा अन्य प्रदेशों लगभग 130 शिक्षक भाग लिया।जिसमें छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शिक्षक व संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुर्रे को राष्ट्र रत्न से नवाजा गया।
डिजेन्द्र कुर्रे को राष्ट्र रत्न सम्मान पाने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे.आर. डहरिया, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे,विनोद शुक्ला,लोकेश्वर कवर,बीआरसीसी ललित देवता के अलावा समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा,आरिफ बेग,अनिल साव,रोहित पटेल,तिरिथ राम पटेल,सुरेश नंद,वारिश कुमार सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति के अलावा सभी समन्वयक शिक्षक साथी ने बधाई प्रेषित किये है।
यह कार्यशाला नवोदय क्रांति परिवार क़े बैनर तले आयोजित की गई। गौरतलब है की नवोदय क्रांति परिवार इससे पहले कई राष्ट्रीय सम्मेलन व राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित क़र चुका हैं.