बसना में शिवरात्रि पे पहली बार निकली शिवजी की बारात - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 20, 2023

बसना में शिवरात्रि पे पहली बार निकली शिवजी की बारात





बसना,आदियोगी शिव मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर शिवजी की बारात ढोल बाजे के साथ निकाली जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त शामिल हुए शिवजी की बारात शनिवार शाम 7 बजे मामन चंद अग्रवाल के घर से गौरव पथ होते हुए आदियोगी शिव मंदिर पहुंची जहां शिवजी का विवाह संपन्न हुआ।

शिवजी की वेशभूषा में निर्मल दास रथ में सवार होकर बरात लेकर शिव मंदिर पहुंचे शिव भक्तों का दल झूमते नाचते आतिशबाजी करते साथ में चलता रहा इनमें से अनेक भक्त भूत पिशाच आदि के गेट अप में पहुंचे जिसके पश्चात रात का भंडारा था जो गोपाल अग्रवाल गोपाल ज्वेलर्स की तरफ से था

मंदिर समिति ने बताया की मंदिर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 12 दिसंबर को हुई और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम महाशिवरात्रि का पर्व था और इसे धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया और और सभी शिवभक्त मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य रूप से किया मंदिर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer