बसना - बसना नगर पंचायत के पदमपुर रोड सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। बसना नगर के गणमान्य नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली को ज्ञापन सौंपकर चार दिवस के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की मांग की है।मांगे पूरी नहीं किये जाने की स्थिति मे पदमपुर रोड पर चक्का जाम किये जाने की चेतावनी नागरिकों के द्वारा दी गई है,जिसकी समस्त जबावदारी नगर पंचायत की होगी।
गौरतलब है कि बसना पदमपुर रोड के निर्माण के लिए अनेकों बार मौखिक एवं लिखित में नगर पंचायत बसना को आवेदन दिया जा चुका है। सड़क मरम्मत के नाम सिर्फ लीपापोती की जाती है।हाल ही में बीते बरसात के समय थोड़ा ही पानी गिरने से नाली जाम होने से पानी ठहर जाता था। आने जाने वाले राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। वर्तमान परिस्थिति में सड़क जर्जर होने के कारण बसना शहर के अलावा आसपास के ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धूल उड़ने के कारण दुर्घटना सहित गंभीर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ?
उल्लेखनीय है कि बसना नगर के सभी वार्डो में गंदगी का आलम है। सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जबकि बसना शहर को स्वच्छता के नाम पर पुरस्कार मिला है, वहीं इसके विपरीत बसना शहर गंदगी के नाम पर मशहूर होते जा रहा है।जिधर देखो उधर गंदगी फैला हुआ है। बसना थाना के सामने, बाजार रोड, पदमपुर रोड, कबीर नगर, जगदीशपुर रोड, आदर्श हायर सेकेंडरी रोड, कन्या शाला के सामने,जिधर नजर घुमाएंगे उधर आपको गंदगी और कचरा दिखाई देगा तो आखिर नगर पंचायत क्या कर रही है -? सिर्फ और सिर्फ शासन के रूपये का दुरूपयोग नहीं कर रही है क्या --? ऐसे बहुत सारे सवाल खड़ा होता है। नगर पंचायत चुनाव के समय नगर को स्वच्छ, सुंदर बनाने और जनहित में काम करने के वादे का क्या हुआ। सिर्फ खोखले वादे से कार्य नहीं होता। धरातल पर आकर कार्य करना पड़ता है। बसना की सम्माननीय जनता जनार्दन ने जनप्रतिनिधि इसलिए चुना था कि बसना शहर का चहुंमुखी विकास होगा,शहर स्वच्छ सुंदर रहेगा। लेकिन बसना शहर का सुंदर सपना,सपना ही रह गया। विकास की आशा लिये भोली भाली जनता बाट जोह रही है कि "हमर बसना " के विकास कब होही।