नकली नोट खपाते एक आरोपी गिरफ्तार * 500 और 50 के नकली नोट कुल 25500 रूपये नकली नोट बरामद - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 6, 2023

नकली नोट खपाते एक आरोपी गिरफ्तार * 500 और 50 के नकली नोट कुल 25500 रूपये नकली नोट बरामद

 


 


  महासमुन्द -  सरायपाली पुलिस ने नकली नोट खपाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम छीबर्रा का धर्मेंद्र प्रधान अपने साथी बद्री उर्फ नरेंद्र पटेल एवं भागीरथी बाघ के साथ आया था धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 500 और 50 का नोट दिखाकर बताया कि उसके और उसके साथियों के पास काफी मात्रा में नकली नोट है जो असली नोट के जैसे दिखता है चारों मिलकर मार्केट में खपाते हैं काफी फायदा होगा बोला तब प्रार्थी गलत काम है मैं नहीं करूंगा इस काम में देश का अहित है।धर्मेंद्र एक प्लास्टिक के थैले में 500 और 50 के नोट का बंडल अपने पास रखा था जो दिखाया धर्मेंद्र प्रधान व उसके साथी तीनों व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे तभी मुखबिर के सुचना पर सरायपाली पुलिस  बताये स्थान पर दबिश दिया जहां पुलिस को देखकर सब तीतर बितर होकर भागने लगे तभी घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम धर्मेंद्र प्रधान पिता स्वर्गीय मुकुंद प्रधान उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम छिबर्रा थाना सरायपाली का होना बताया उसके 02 अन्य साथी भागने में सफल रहे। धर्मेंद्र प्रधान से कड़ाई से पूछताछ करने पर नकली नोट खपाने अपराध करना कबूल किया है।


 * आरोपी के द्वारा पूर्व नकली सोना खपाये जाने का सामने आया मामला 


   बता दें कि पतासाजी करने पर धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा पूर्व में थाना बसना क्षेत्र में नकली सोना खपाये जाने व अपराधिक कार्यों में संलिप्त होकर अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 126/23 धारा 489,(ख)34 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जायेगा एवं अन्य 02 फरार आरोपियो की पतासाजी की जा रही है। विवेचना जारी है। संपूर्ण  कार्यवाही में एसआई मोहम्मद असरार अली आर मोहन साहू, प्रकाश साहू, सरफुद्दीन अंसारी ,जगदीश मरकाम व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।

Post Bottom Ad

ad inner footer