चार माह मे महासमुंद पुलिस ने 08करोड़ 15 लाख का गांजा किया जब्त * 41 प्रकरण पंजीबद्ध,81 आरोपी किये गये गिरफ्तार * कुल 34 वाहन किया गया जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 6, 2023

चार माह मे महासमुंद पुलिस ने 08करोड़ 15 लाख का गांजा किया जब्त * 41 प्रकरण पंजीबद्ध,81 आरोपी किये गये गिरफ्तार * कुल 34 वाहन किया गया जब्त

 


महासमुन्द - महासमुन्द जिला पुलिस कप्तान धर्मेन्द्र सिंह (आई पी एस) के दिशा निर्देश मे जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अवैध गांजा परिवहन को लेकर सक्रियता दिखाते हुए भारी मात्रा में गांजा जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

   पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 01 जनवरी से लेकर 05मई तक कुल 32.6 क्विंटल गांजा कीमती 08 करोड़ 15 लाख 25 हजार रूपये सहित 81 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया है। 41 प्रकरण पंजीबद्ध कर 34 वाहन भी जब्त किया गया है। गांजा को लेकर पुलिस को अच्छी सफलता मिली है।

   उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान, सभी थाना प्रभारियों सहित जिला पुलिस के स्टॉफ का योगदान रहा है।

  बता दें कि महासमुंद जिला उड़ीसा सीमा से लगा हुआ है। उड़ीसा से गांजा  की तस्करी छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश पहुंचता है। गांजा तस्कर विभिन्न तरकीब अपनाते हुए गांजा को पार करने में सफल हो जाते हैं। लेकिन महासमुंद पुलिस की पैनी नजर से कहां बच सकते हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के पदस्थापना के बाद से गांजा, अवैध शराब एवं विभिन्न अपराधिक मामलों को अंकुश लगाने व रोकने मे कामयाब हुई है। देश भक्ति जन सेवा को चरितार्थ करते हुए महासमुंद पुलिस अपने कार्य संपादित कर रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer