खोकसा रामायण कार्यक्रम में पहुंची प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल नंद - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 30, 2023

खोकसा रामायण कार्यक्रम में पहुंची प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल नंद




बसना : ग्राम पंचायत खोक्सा में आयोजित रामचरित मानस कथा में छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रदेशाध्यक्ष  श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद  मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई |

 ग्राम खोकसा  में गांडा समाज द्वारा आयोजित रामचरित मानस कथा कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद के करकमलों से हुआ 

श्रीमती नंद ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा की आज के डिजिटल दुनिया में बच्चो तक हमारे संस्कार परंपरा को पहुंचा पाना बहुत ही कठिन हो रहा है ऐसे में श्री रामचंद्र जी के कथा का आयोजन निश्चय ही हमारे बच्चो को हमारे रीति रिवाज और परंपरा से जोड़ कर रखेगा  उन्होंने आगे  कहा की  समाज में अगर श्री रामचंद्र जी आदर्शों का पालन हुआ तो निश्चित ही समाज की दशा में सुधार होगा 

समाज में सकुनी और मंथरा जब तक रहेंगे तब तक रामचंद्र जी को को वनवास और महाभारत जैसे युद्ध होते रहेंगे इसलिए हम सबको चाहिए की हम श्री रामचंद्र जी के आदर्शो पर चलें 

ग्राम पंचायत खोकसा के सरपंच  दीवान  जी  ने भी  सभा को संबोधित किया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उदयलाल चौहान जी संस्थापक शशिकांत चौहान  तीजन चौहान युगल किशोर चौहान नंदकुमार चौहान धनी चौहान  संतलाल चौहान सूरज चौहान रूपलाल चौहान समारू  चौहान दादूलाल चौहान रूपलाल चौहान  हीरालाल चौहान  और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे

Post Bottom Ad

ad inner footer