विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 469 वे दिन किसान सत्याग्रह जारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 8, 2023

विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 469 वे दिन किसान सत्याग्रह जारी

 


 


तुमगांव/महासमुन्द -विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,रेती ठेकेदार,शराब  चखना सेंटर ठेकेदार भ्र्ष्ट जनप्रतिनिधि  की दलाली से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे हैं बेहाल , सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान विधायक को हटाते तक जारी रहेगा, हाईवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि, वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड धरना सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 469 दिन भीषण गर्मी के वावजूद लगभग 40 किसान,जवान एवं महिला किसानों ने भाग लिया।आज के अखन्ड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,दशरथ लाल सिन्हा,डेविड चंद्राकर,धर्मेंद्र यादव,कुमार बरिहा,रामलाल विश्वकर्मा ने किया।आज के अखन्ड धरना सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,किसान नेता हेमसागर पटेल,बोधन यादव,लीलाधर पटेल, प्यारेलाल धीवर,श्रीमती राधा बाई सिन्हा,श्यामबाई ध्रुव,शान्ति सिन्हा, टुकेश्वरी ध्रुव,मोहन बाई जलक्षत्री, अक्ति मानिकपुरी,गनेशिय ध्रुव आदि ने संबोधित किया।आज अखन्ड धरना सत्याग्रह की सभा को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि नीलेश कुमार क्षीरसागर जिलाधीश महासमुंद जन विरोधी,किसान विरोधी,पत्रकार, सामाजिक संस्थाओं के कार्यों में रुकावट डालने वाले जिलाधीश का आखिर स्थानांतरण हुआ,जिसकी मांग लगातार किसान मोर्चा कर रहा था।अब राजधानी में उसके महासमुंद जिले के कार्यकाल की ईडी पर शिकायत के साथ ही मोर्चा सचिव एवं चुनाव आयोग से मांग करेगा कि इसे भ्र्ष्ट नौकरशाहों को न दिया जाय जबाबदारी का पद।12 जून से प्रारंभ होने वाला सत्याग्रह के समर्थन में किसान छात्र मजदूर महिला जोड़ो किसान रथयात्रा की तैयारी में सत्याग्रही की जुट गए हैं।किसान नेता हेमसागर पटेल ने कहा कि तीसरा चरण के किसान रथयात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जुट जाएं।ताकि 22 जून को महासमुंद में किसान रथयात्रा का समापन सभा और रैली को ऐतिहासिक बनाया जा सके।लीलाधर पटेल ने कहा कि करणी कृपा प्रायवेट लिमिटेड के समस्त अवैधानिक निर्माण कार्य को निरस्त कराने,महासमुंद ब्लाक के जीवनदायिनी कोडार बांध का पानी कृषि सिंचाई,निस्तारी के अलावा किसी भी उद्योग को नहीं देने जैसे मुद्दे को गांव-गांव और जन-जन में अधिक प्रचारित करना है।जिससे सैकड़ों गांव के किसान लामबंद होकर 22 जून को महासमुंद के रैली आमसभा को सफल बनाने में सफल हो सकें।बोधन यादव ने कहा कि तीसरे चरण के किसान रथयात्रा का हम सबको लाभ मिल सके,इसलिए समापन सभा और रैली में अधिक से अधिक किसानों तक प्रचारित करेंगे।श्रीमती राधाबाई सिन्हा ने कहा कि किसान रथयात्रा समापन सभा रैली में अधिक से अधिक महिला किसानों को जोड़कर सफल बनायेंगे।ताकि सभा और रैली के माध्यम से शासन प्रशासन को आगाह किया जा सके।एक भ्र्ष्ट उद्योगपति के गैर कानूनी निर्माण कार्य एवं फर्जी दस्तावेजों के विरुद्ध जल्द से कार्यवाही हो सके।अक्ति मानिकपुरी ने कहा कि भ्र्ष्ट बिहारी उद्योगपति द्वारा बिहार एवं अन्य प्रान्त के श्रमिक लाकर स्थानीय श्रमिकों का हक छीनकर क्षेत्र के वातावरण को अशांत कर रहा है उस पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्यवाही करें।

Post Bottom Ad

ad inner footer