दुर्ग - पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई दुर्ग के द्वारा महिला सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शिक्षा, राजनीति, समाज सेवा, पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्राओं, महिलाओं का सम्मान किया गया। दुर्ग की दबंग महिला पत्रकार सुश्री विजयलक्ष्मी चौहान को पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार जन हित के मुद्दों को आम जनता के सामने लाकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ दुर्ग ईकाई ने विजयलक्ष्मी चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उक्त अवसर पर हनुमान नायक जिलाध्यक्ष, मधुमिता नियाल जिला महासचिव,प्राची पाण्डेय, सुशीला वाल्दे, खिलेश्वरी धलेन्द्र,तमिल टंडन,अरूण चंचल सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।