पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ एवं महिला महाविद्यालय भिलाई के तत्वावधान में महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 19, 2023

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ एवं महिला महाविद्यालय भिलाई के तत्वावधान में महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संपन्न



 


दुर्ग- पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई दुर्ग एवं भिलाई महिला महाविद्यालय एवं  तत्वाधान में एक दिवसीय महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कला , शिक्षा ,खेल, राजनीति , समाज सेवा एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं व छात्राओं का सम्मान किया गया ।

  उल्लेखनीय है कि पत्रकारों को प्रथम पत्रकार राजा राम मोहन राय स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।पत्रकार राजा राम मोहन राय ने सती प्रथा को खत्म किया था । महिलाओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डा श्रीमती संध्या मदन मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस मंच के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा हासिल करने वाली छात्राओं और महिलाओं का सम्मान कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष सेवक दास दीवान, जिलाध्यक्ष हनुमान नायक सहित सभी पत्रकार साथियों को शुभकामनायें देती हूंऔर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

   अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान कार्यक्रम पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाना महिला सशक्तिकरण कहलाता है। आध्यात्मिक, भौतिक, शारीरिक व मानसिक याने सभी स्तर पर महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करें। महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिले।उनको स्वतंत्रता व सम्मान मिले।उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाये, जिसके फलस्वरूप महिलायें सशक्त बन सकती हैं। जो कि राष्ट्र के नव निर्माण के लिए अच्छा होगा । महिलायें आज हर क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। हम उन्हें अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें तभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक होगा। विशिष्ट अतिथि श्रीमती रामकली यादव सदस्य पुलिस जवाबदेही छ ग शासन ने कहा कि बेटियों को एक अच्छा संस्कार दें। अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित करें।बेटी को चारदीवारी में न रखें। उन्हें संस्कारित खुले माहौल में जीने का रास्ता दिखायें। श्रीमती शशि अशोक सिन्हा महापौर रिसाली ने अपने संबोधन में कहा कि बेटी आज किसी भी क्षेत्र कम नहीं है।हर क्षेत्रों में प्रतिभा हासिल कर रही हैं।आज शिक्षा के क्षेत्र मे बेटों से आगे निकल चुकी है।हम बेटियों के भावनाओं का सम्मान करें उन्हें आगे बढ़ने में मदद करें। महिला सम्मान समारोह भव्य आयोजन के लिए पत्रकार कल्याण महासंघ दुर्ग को धन्यवाद देती हूं। सम्मान समारोह को प्रदेश संरक्षक आर बी वर्मा, छत्तूराम नंद प्रदेश सलाहकार,विशिष्ट अतिथि  श्रीमती रत्ना नामदेव  एल्डरमेन दुर्ग नगर निगम , श्रीमती योगिता चंद्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती राजेश्वरी मिश्रा जेल संरक्षक दुर्ग, श्रीमती पुष्पा यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग , श्रीमती लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य दुर्ग ,श्रीमती सुमित गायकवाड उपाध्याय जनपद पंचायत दुर्ग एवं श्रीमती सोनिया देवांगन पार्षद रिसाली नगर निगम ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन हनुमान नायक जिलाध्यक्ष दुर्ग ने किया।

  उक्त अवसर पर पत्रकार गिरीश जोशी कोण्डागांव, जीतेन्द्र नामदेव, जयश सिंह राजनांदगांव, सीमा शुक्ला रायपुर, मुकेश जालान,उषा आफले बिलासपुर, मधुमिता नियाल जिला महासचिव एवं जस्सू बक्स जिला उपाध्यक्ष,खिलेश्वरी धलेन्द्र , तमिल टंडन ,अरुण चंचल ,सुशीला वाल्दे प्राची पांडेय, सैफिया कुरैशी, प्रभा देशलहरे ,शमशाद बानो,सोमप्रभा सहित पत्रकार कल्याण महासंघ दुर्ग के सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer