बसना - मोहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में संपन्न हुई। बसना थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
बता दें कि नगर बसना मे सभी धर्मों के त्योहार को अत्यंत हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। बसना की आम जनता एक दूसरे को बधाई देकर भाई चारे का संदेश देते हैं।
उक्त बैठक में अशोक जोशी अध्यक्ष राममंदिर समिति, जगदीश दास राजन, मनजीत सिंह सलूजा विधायक प्रतिनिधि, इश्तियाक खैरानी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, मंदाकिनी साहू,वाहिद दयाला, गौतम बंजारा,पिंटू सरदार पार्षद, मुरारी अग्रवाल मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार भगतराम वाधवा,सेवक दास दीवान संपादक रिपोर्टर क्रांति,आर के दास, मनहरण सोनवानी, मुजम्मिल कादरी, भूषण साहू, केशव साहू, देशराज दास,सुकदेव वैष्णव,अरूण साहू, अविनाश नायक के अलावा पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।