बसना - बसना थाना अन्तर्गत बिंटागीपाली के पास सड़क दुघर्टना में रोशन नायक पिता भोजपाल नायक 29वर्ष की मौत हो गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती संगीता पति रोशन नायक उम्र 21 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि धानापली निवासी रोशन नायक 24 जुलाई की रात्रि लगभग 10 बजे बिंटागीपाली आया था और करीब 03 बजे सिगरेट पीने गया था और अपनी पत्नी से मांगा जब प्रार्थिया घर से पानी ला रही थी तब बड़े जोर से आवाज आई प्रार्थिया ने देखा उसका पति रोड पर पड़ा हुआ था।जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण पश्चात् मृत घोषित कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने मर्ग क्रमांक 70/23 धारा के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मृतक के दाहिने पैर के घुटने एवं गुप्तांग में गंभीर चोटें आई है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के पंचनामा बनाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। सड़क दुघर्टना से हूई मृत्यु की जांच जारी है।