बसना -नीट के माध्यम से एमबीबीएस चयनित होने पर *कु.तनुजा साव* पिता डोलामणी साव, साव किराना स्टोर्स एवं वंदना हार्डवेयर मेन चौक ग्राम बंसूला (बसना) को साहू समाज युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ के द्वारा साल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
युवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दुलीकेशन साहू जी ने कहा कि इन्होंने नीट परीक्षा में फ्री सीट शासकीय कोटे से चयनित हो कर समाज का गौरव बढ़ाया है हम बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना करते हैं इनसे प्रभावित होकर और भी विद्यार्थी गण अपना लक्ष्य तय करेंगे ।
हीराराम साव ने कहा कि समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने की परंपरा शुरुवात की गई है जिससे और भी छात्र-छात्राएं इनसे प्रेरणा ले सकें ।
बिटिया कु. तनुजा साव को उनके निज निवास जाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
कु.तनुजा साव ने समाज जनों को अपने घर मे आकर बधाई देने एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने पर अत्यंत हर्ष एवं स्वयं को गौरवांवित महसूस कर समाज जनों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए सब दिन स्नेह,प्यार और आशीर्वाद रखने की बात कही एवं मिठाई खिलाकर समस्त स्वजनों का आत्मीय स्वागत वंदन किया और हार्दिक धन्यवाद आभार प्रकट की । इस अवसर पर तहसील साहू समाज बसना के उपाध्यक्ष परशुराम साव जी, कार्यकारी तहसील अध्यक्ष पिथौरा हीराराम साहू, तहसील साहू संघ बसना कार्यकारी उपाध्यक्ष शंकर लाल साव,तहसील साहू संघ के संरक्षक कुंजराम साव जी, संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ श्री कृष्णा साहू जी, परिक्षेत्र अध्यक्ष कौड़िया क्रमांक 03 नंदकुमार साहू जी,कर्मा माता मंदिर निर्माण समिति के पूर्व सचिव श्री प्रेमचंद साव, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरीराम साव एवं उपाध्यक्ष हीराधर साव, बंसूला परिक्षेत्र उपाध्यक्ष रूपानंद साव, संयुक्त सचिव युवा प्रकोष्ठ रायपुर सम्भाग द्वय नवीन कुमार साव जी,भूषण साहू जी,साहू समाज के युवा व्यवसायी विवेक साव जी, अशोक साव जी, बिष्णु साव जी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।