बसना - अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में रक्तदान अमृत स्मर्णोत्सव का आयोजन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में किया। कुल 26 दान दाताओं ने रक्तदान किया, जिन्हें अखिल भारतीय तेरापंथ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि रक्तदान करना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है और मेडिकल साइंस की दृष्टिकोण से स्वास्थ्य के लिये भी अच्छा है। रक्तदान किये जाने से खून की कमी को पूरा करने के लिए नया खून बनता है जिससे रक्त का शुद्धिकरण होता है। रक्तदान किये जाने के लिए प्रेरित कर प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। हमारे रक्तदान करने से किसी का जीवन बच जाता है, इससे बड़ा पुण्य क्या हो सकता है। इसलिये कहा गया है - रक्तदान -जीवन दान है। समाज सेवा के क्षेत्र में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का कार्य सराहनीय रहा है। उक्त अवसर पर समाज सेवी प्रकाश जैन, डॉ अमित अग्रवाल सहित तेरा पंथ परिषद के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।