पत्रकार
सोनू साहू की ख़बर
सरसींवा थाना सरसीवा की अवैध महुआ शराब पर लगातार कार्यवाही,, टीकाराम प्रभारी के आते ही अवैध शराब बिक्री पर गाज लगातार गिर रही है जिससे कारोबारी काप रहे है आज दिनांक 29-09-2023 गणेश विसर्जन पेट्रोलियम पर रवाना हुआ था पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना मिला की ग्राम छिरचुंआ के सांवरिया राजू गोड़ अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु बनाकर अपने मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स में लेकर ग्राम मुड़पार की ओर आने वाला है सूचना पर तस्दीक रेड कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर गवाहों को साथ लेकर घेराबंदी का रेड करवाई किया गया जो मुड़पार चौक के पास रात्रि में एक मोटरसाइकिल को रोक कर तलाशी लेकर विधिवत आरोपी सांवरिया राजू गौड़ पिता आनंदराम गौड़ ग्राम छिरचुंआ के कब्जे से दो प्लास्टिक बोरी में 51 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 10200 रुपए, एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स कीमती ₹30000 जुमला कीमत 40200 रुपए जप्त कर मौके पर विधिवत 34 दो आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर प्रधान आरक्षक फागुलाल निराला आरक्षक श्रवण टंडन, कुंज बिहारी निराला, कमल साहू, कमल किशोर महिलाने महिला आरक्षक प्रीति खड़िया योगदान रहा