बिलाईगढ़ में कांग्रेस की नईय्या पार करा सकते है जगेसर लहरें ! - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 12, 2023

बिलाईगढ़ में कांग्रेस की नईय्या पार करा सकते है जगेसर लहरें !

कांग्रेस को पढ़ सकता है भारी पूर्व के कैंडिडेट पर दांव लगाना


सारंगढ़ बिलाईगढ़
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने टिकट के लिये दावेदारी करते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस इस बार के चुनाव में बागी और पुराने चेहरों को छोड़कर गांव-गांव व शहर के हर गली-मोहल्लों के बड़े बुजुर्गो व युवाओं में लोकप्रिय व चर्चित नये चेहरे पर दाव खेल सकती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार के चुनाव में बिलाईगढ विधानसभा से अधिवक्ता जगेसर लहरें वरिष्ट नेता व समाजसेवी जगेसर लहरें का टिकट फायनल होते नजर आ रही है गौरतलब है की कांग्रेस से पिछले विधानसभा चुनाव में प्रचंड मद से जीत के बाद 2023 विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने पहले लिस्ट में 31 चेहरे मैदान में मोहर लगाकर उतार दिए है जिनको पार्टी संघटन की ओर से जीत सुनिश्चित करके सरकार बनाने की पूरी जिमेदारी दी गई है।हालांकि जारी कांग्रेस की ओर से 31 उम्मीदवारों में कुछ पुराने नाम और नए भी शामिल है!अपितु कयास लगाए जा रहे है की इस बार कांग्रेस को काफी मेहनत करनी होगी अब बात कर लेते है बिलाईगढ़ विधानसभा सीट की तो यहा कांग्रेस व भाजपा के बागी और पूर्व में हारे एवम जीते हुए कैंडिडेट अपनी जगह तालास रहे है।लेकिन लगातार सोशल मिडिया में पोस्ट हो रही लेख इनके मनसूबे पर पानी फेर रहा है लाजमी है की इन्हे कांग्रेस व भाजपा टिकट देती है तो पार्टी को बिलाईगढ़ विधानसभा से हार का स्वाद चखना पढ़ सकता है। ऐसे में कांग्रेस के लिए साफ सुथरे और निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट देने की आवश्यकता है जिसमे जगेसर लहरें का नाम सटीक बैठता है जो पिछले कई वर्षो से कांग्रेस के संगठन में रहकर पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करते आ रहे है तथा सामाजिक क्षेत्र में भी इनकी बेहद अच्छी पकड़ है वही सामाजिक क्षेत्र में कार्य कुशलता की बात करे तो इनका सामना कोई नही कर सकता लिहाजा अधिवक्ता जगेसर लहरें ही बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए कांग्रेस के बेहतर विकल्प हो सकते है

Post Bottom Ad

ad inner footer