अवैध रूप से परिवहन करते 34,80,000 रूपये समेत दो व्यक्ति को सिंघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 12, 2023

अवैध रूप से परिवहन करते 34,80,000 रूपये समेत दो व्यक्ति को सिंघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार





सरायपाली - पुलिस अधीक्षक महासममुंद के निर्देशानुसार सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की मारूति सुजूकि वैगनआर क्रमांक ब्ळ 04 डब् 9573 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिससे पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम शेख कासीम पिता शेख जिलानी उम्र 35 वर्ष साकिन पंजाब टायर के पीछे मौहदापारा रायपुर जिला रायपुर एवं बगल सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम  आलोक कुमार अग्रवाल पिता प्रहल्लाद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष साकिन मकान नंबर 575 वार्ड नंबर 37 राधा कृष्ण मंदीर के पास समता कालोनी रामसागर पारा थाना आजाद चौक रायपुर जिला रायपुर छ0ग0 का निवासी होना बताये।ड्रायवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति से पुछताछ करने पर बरगढ उड़ीसा तरफ से व्यवसाय के सिलसिले में बरगढ से रायपुर की ओर जाना बताये जिस पर वाहन की चेकिंग करने पर बगल में बैठे व्यक्ति आलोक कुमार अग्रवाल को सामने पैर के पास रखे झोले में क्या है पुछताछ करने पर थैले में नगदी रकम होना बताया। पुलिस टीम को सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने आलोक कुमार अग्रवाल से सामने पैर के पास रखे थैले को खुलवाकर चेक करने पर तथा उक्त थैले को बैठे हूये व्यक्ति से खुलवाकर चेक किये जिसमें (01) भारतीय करेंसी नोट 500,200,100 रूपये के जिसमें 500 रूपये वाले 60 बंडल प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट कुल 30 लाख रूपये (02) दो बंडल 200 रूपये के प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट कुल 40 हजार रूपये (03) दो बंडल 100 रूपये के प्रत्येक बंडल में 100-100 नोट 20 हजार रूपये, (04) 500 रूपये के 21 नोट 10500 रूपये (05) दो सौ रूपये के 21 नोट 4200 रूपये (06) सौ रूपये के 53 नोट 5300 रूपये सभी नगदी रकम कुल 3080000 रूपयेे रखे मिला जिसे मौके पर ही गिनती कराया गया। उक्त नगदी रकम के संबंध में पुछताछ करने पर संबलपुर उडिसा के गांव में धागा एवं रंग का कारोबार करना तथा दिये गये उक्त सामानो का रूपये इक्ट्ठा कर रायपुर ले जाना बताया जिस पर आलोक कुमार अग्रवाल को उक्त नगदी रकम के संबंध में नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नही होना बताया। दोनों व्यक्ति का आचरण संदिग्ध था। जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के पास से भारतीय करंसी नोट 500,200,100 रूपये कुल नगदी रकम 30,80,000 रूपये एवं 01 मारूति सुजूकि वेगेनार वाहन क्रमांक CG 04 MC 9573  कीमती करीबन 4,00,000 रूपये कुल जुमला कीमती 34,80,000 रूपये जब्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया।

  यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोड़ा प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रआर. प्रशांत सागर आर. संदीप भोई, हेमन्त नायक, जैकी प्रधान, शुसान्त बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, वीरेन्द्र कर, रोहित सिदार के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer