राखी बांधकर लौट रही बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का महिला शिवसेना ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध * बलात्कारियों को फांसी की सजा दिये जाने की गई मांग - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 6, 2023

राखी बांधकर लौट रही बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का महिला शिवसेना ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध * बलात्कारियों को फांसी की सजा दिये जाने की गई मांग



रायपुर -शिवसेना छत्तीसगढ़ (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की महिला सेना के द्वारा मंदिर हसौद एरिया में रक्षाबंधन के दिन राखी बांधकर लौट रही दो बालिकाओं से सामूहिक बलात्कार के विरोध में महिला शिव सैनिकों ने पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति ने बताया कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है जहां रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर बहनें अपने भाई को राखी बांधती है और कुछ ऐसे दरिंदे समाज की बहन बेटियों पर गंदी नजर रखते हैं शिवसेना छत्तीसगढ़ ने कलेक्टर रायपुर से मांग करती है कि अपराधियों को फास्ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो उन्हें फांसी की सजा दे ,फाँसी की सज़ा के साथ साथ आर्थिक दंड भी लिया जाये जिससे समाज में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो ।

 उक्त अवसर पर  ज्योति सिंह प्रदेश अध्यक्ष महिला सेना,जिला उपाध्यक्ष रुखसार खान जिला महासचिव प्रीति  ,रितु बाघ मार महिला सेना महानगर अध्यक्ष, किरण सहित महिला सेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer