बसना - एकाउंट से पैसा हैक किये जाने के मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से व्यथित होकर एक युवक के द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन सेन निवासी वार्ड नंबर 06 नगर पंचायत बसना के द्वारा दिनांक 25/08/2023 को पुलिस थाना बसना मे आवेदन देकर उनके खाते से दो लाख अस्सी हज़ार रूपये धोखाधड़ी किये जाने पर तौसीफ रजा के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की थी लेकिन बसना पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने की बात से किशन सेन ने जहर खा लिया। इधर राष्ट्रीय बजरंग दल ने तौसीफ रजा के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर महेन्द्र साव प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। अभिषेक केशरी एसडीओपी सरायपाली के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर प्रदर्शन स्थगित किया गया है। नगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए बताया है कि अगर तौसीफ रजा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकाल के लिए बसना बंद किया जायेगा।
मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीओपी सरायपाली ने कहा कि बसना निवासी किशन सेन और तौसीफ रजा के लेन-देन का मामला है। बजरंग दल के द्वारा आवेदन दिया गया है। मैं स्वयं जांच कर रहा हूं दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी।
इधर तौसीफ के परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार इसे आपसी लेन-देन का मामला बताया गया है।
बता दें कि किशन सेन को जहर खाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना ले जाया गया जहां से महासमुन्द जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वर्तमान में किशन का इलाज जिला अस्पताल महासमुन्द में चल रहा है।
प्रदर्शन एवं थाना घेराव के समय मोहन सोनवानी जिलाध्यक्ष, अमित अग्रवाल नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद सहित राष्ट्रीय बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।