दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले के चारों विकासखंड में कार्यरत हजारों सुपोषण योजना अंतर्गत महिला समूहों को वर्ष 2021 से अब तक के लागत का भुगतान नहीं किया गया है।जिससे उन्हें मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी कई बार जिला कलेक्टर को इस आवेदन दिया जा चुका है लेकिन महिला समूहों को आज तक लागत भुगतान राशि प्रदाय नहीं की गई है । इस संबंध में आज पुनः जिला कलेक्टर एवं प्रदेश अध्यक्ष किसान यूनियन को ज्ञापन देकर जल्द ही राशन लागत राशि पर दया करने की मांग महिला समूह द्वारा की गई है।