दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में डाक विभाग के ग्रामीण सेवा सवर्ग कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार के जन विरोधी एवं मजदूर विरोधी तथा कॉर्पोरेट परस्त एवं पूंजीपति परस्त नीतियों और कार्यवाहियों के खिलाफ एक दिवसीय संपूर्ण काम बंद, कलम बंद, टूल्स बंद , हड़ताल कर अपनी अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना एवं रैली पोस्टऑफिस प्रांगण से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, नारायण मन्दिर चौक, बस स्टैंड से होते हुए वापस नारे लगाते हुए गायत्री मन्दिर चौक, पोस्ट ऑफिस प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। इसमें जिले के डाक विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष बस्तर संभाग उप संभाग दंतेवाड़ा जे पी विश्वकर्मा ,अखिलेश मिश्रा गीदम उप संभाग, अमितेश कड़ती गीदम अध्यक्ष, हलधर कश्यप नकुलनार, अशोक पटेल बचेली, झूमर ठाकुर,बालाराम, बलीराम आटामी , सन्त्त राम ताती, अंबेडकर सिंह, सोनाराम, चंचला दुर्गा,अनामिका, पूजा, राजकुमारी कर्मा एवम सीनियर डिवीजन एवम जुनियर डिवीजन अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर की रिपोर्ट