बसना - बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिरदा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आगमन हुआ था। बसना क्षेत्र की जनता की मांग पर मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत बसना क्षेत्र अंतर्गत अरेकेल मार्ग बायपास से सरायपाली मार्ग बायपास तक गौरव पथ निर्माण कार्य हेतु 27 करोड़ 53 लाख 42 हजार रूपये एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 03 करोड़ 97 लाख सात हजार रूपये का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया था।
बता दें कि नगर पंचायत बसना के नगर वासियों की बहुत पुरानी मांग को गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है और गौरव पथ का निर्माण कार्य कल से प्रारंभ हो जायेगा। अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।
वार्ड क्रं 04 मे नीलांचल भवन से प्रधान घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य 08.2 लाख , वार्ड क्रं 03 में जगदीशपुर रोड से बंटी घर तक सी सी रोड 05.41 लाख, वार्ड क्रं 02 में डेनियल पीटर घर से साहू घर तक सी सी रोड 05.93 लाख, वार्ड क्रं 11 में मेन रोड से बिहारी घर तक सी सी रोड 02.68 लाख,केसर घर से हनुमान मंदिर तक सी सी रोड 09.48 लाख, वार्ड क्रं 08 में गुरूद्वारा गली में सी सी रोड 04.33 लाख, वार्ड क्रं 09 में हमीद घर से नरेश राणा घर तक सी सी रोड 02.89 लाख,स्टैट बैंक गली से बाजार रोड तक सी सी रोड 02.89 लाख, वार्ड क्रं 13 नगर पंचायत कार्यालय भवन से वासु ग्लास तक सी सी रोड 13.44 लाख, राजा वाधवा घर से रेस्ट हाऊस तक सी रोड 12.69 लाख,मेन रोड से सिन्हा धर्मशाला तक सी सी रोड 04.62 लाख, वार्ड क्रं 02 में मेन रोड से अग्रवाल धर्मशाला तक सी सी रोड 03.17 लाख, वार्ड क्रं 01 में मेन रोड से सतनाम भवन तक सी सी रोड 05.19 लाख,मेन रोड से भक्तीन घर तक सी सी रोड 10.10 , वार्ड क्रं 03 में कन्याशाला के पीछे सी सी रोड 03.79 लाख रूपये अनुमानित लागत पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।
बता दें कि नगर पंचायत बसना क्षेत्रांतर्गत बस स्टैंड में सुलभ शौचालय निर्माण कार्य हेतु 10.63 लाख रूपये , वार्ड क्रं क्रमशः 02,06,15 में तीन बस स्टाप का निर्माण कार्य 18.50 लाख रूपये अनुमानित लागत से बनाया जाना है। निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।
बसना नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने बताया कि बसना शहर का गौरव पथ निर्माण किया जाना बहुप्रतीक्षित मांग थी। जिसे मुख्यमंत्री महोदय ने बसना गौरव पथ का सौगात देकर हम सभी नगर वासियों को गौरवान्वित किया है। नगर के सभी वार्डों में सी सी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। बसना शहर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।