भरोसे के सम्मेलन में शामिल हुए जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 4, 2023

भरोसे के सम्मेलन में शामिल हुए जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज



Journalist हेमन्त पटेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि -कला और संस्कृति के मुख्यालय हमारे रायगढ़ में आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी आए हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने के बाद खड़के की सबसे पहले रायपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन में आए। तबसे उनका लगाव छत्तीसगढ़ में बना रहा है।अभी हमारे मुख्य अतिथि खड़गे जी के हाथों से बाबा गुरु घासीदास जी के आस्था के प्रतीक और गांव-गांव में निर्मित जैतखाम का शिलान्यास हुआ।सत्य के रास्ते में चलने का संदेश बाबा गुरु घासीदास जी का है। सत्य के रास्ते को महात्मा गांधी जी ने भी बताया। 


सत्य का रास्ता हमारा रास्ता है। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी, इंदिरा गांधी जी, राजीव जी, नरसिम्हा राव जी सभी का उद्देश्य हिंदुस्तान की जनता को ताकतवर बनाने का रहा।हमारा एक ही उद्देश्य रहा है कि कैसे आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सके, महिलाओं के जीवन में कैसे परिवर्तन लाया जा सके।हमारे सुदूर वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी भाइयों बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत 


बनाने के लिए लघु वनोपज खरीदने की व्यवस्था हमने हर जगह की, धान खरीदी की व्यवस्था हो रही है।आज कोडतराई हेलीपैड में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा, सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हुआ आगमन सभी अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण कर राजगीत के साथ भरोसे का सम्मेलन की शुरुआत हुई।उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज एवम् कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे

Post Bottom Ad

ad inner footer