बसना। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण के लिए भेजे गए पुजित अक्षत कलश वितरण यात्रा रविवार को विश्व हिन्दू परिषद् के नेतृत्व में बसना नगर स्थित दशहरा मैदान शिशु मंदिर से जय श्री राम के जयकारे से प्रारंभ हुई। इस भव्य कलश यात्रा में बसना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने श्री राम जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र सहित पूरे भारतवर्ष के लिए मंगल कामना की। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद् जिला महासमुन्द ईकाई द्वारा अयोध्या कारसेवा में शामिल हुए डॉ संपत अग्रवाल, सेवक दास दीवान सहित इक्कीस कार सेवकों का शाल श्रीफल,स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
नगर में लोगों ने दशहरा मैदान से एचपी गैस गोडाउन तक इस कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। भव्य शोभायात्रा पूरा नगर भ्रमण करते हुए जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान वाद्य यंत्रों से कलश यात्रा का स्वागत किया गया।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला नव निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस दिन अयोध्या में भव्य आयोजन होगा। जिसका पूरा विश्व साक्षी बनेगा। अयोध्या में पूजित अक्षत पीले चावल, पत्रक व श्रीराम का चित्र निमंत्रण स्वरूप घर-घर पहुंचाया जा रहा है।
उक्त अवसर पर पुज्य महंत वेदप्रकाश महाराज, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, योगेन्द्र बाबा, चन्द्रशेखर, प्रेम शंकर सिदार, जितेन्द्र वर्मा, रवि ब्रम्हचारी, सुवर्धन प्रधान, पूर्व प्राचार्य केसी साहू, नंदलाल भोई, रमेश कर, मनोज अग्रवाल, बसंत देवता, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, प्रखंड मंत्री अरुण प्रधान, सुंदर प्रधान, सेवक दास दीवान, मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।