पिथौरा- शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस एवं स्वाभिमान समारोह पिथौरा में मनाया गया। इस अवसर पर बसना विधानसभा नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य मंच पर शहीद वीर नारायण सिंह सहित अनेक देशभक्तों की छाया चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम आयोजक समिति द्वारा विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का मोरपंख पगड़ी एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह ने स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। गरीबों के लिए किए गए काम से उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है। वे सदैव ही गरीबों के प्रति हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाते रहे हैं।
देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों में वीर नारायण सिंह का नाम आदिवासी समाज में श्रद्धा से लिया जाता है। विधायक ने सभी छत्तीसगढ़वासियों को शहीद वीर नारायण सिंह की तरह गरीबों की सहयोग करने तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की।
इस अवसर पर सांसद चुन्नीलाल साहू, कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रभाग सर्वआदिवासी समाज कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष हेमसागर सिंह बिंझवार, महासमुंद नव निर्वाचित विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, आदिवासी समाज प्रदेशाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, कर्मचारी प्रभाग जिला अध्यक्ष एसपी ध्रुव, बिंझवार समाज कौड़िया राज अध्यक्ष दयाराम बरिहा, बिंझवार समाज कार्यकारिणी अध्यक्ष दशरथ बरिहा, गोंड़ समाज जिलाध्यक्ष मनराखन ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग, संवरा समाज जिलाध्यक्ष सुरेश मलिक,आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष कार्तिक राम बिंझवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी,आनंद वर्मा, जनपद सदस्य चेतन बिंझवार, आलोक त्रिपाठी, रामचंद्र अग्रवाल, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा,सन्नी रोहिल्ला, श्याम नेताम, भागीरथी ध्रुव, भोजराज बरिहा, मदन ध्रुव, गणेश राम दिवान, कृष्णा बिंझवार, उत्तर कुमार बिंझवार, घासीराम ध्रुव, श्यारामण ध्रुव,निशा सोनवानी आदि मौजूद रहे।