विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘* *जिले के ग्राम बालुद, रेंगानार, गाटम, बडेतुमनार में हुआ संकल्प यात्रा का आगाज* *प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना ग्रामीणों ने* *लोकहित योजनाओं को वास्तविक धरातल मे क्रियान्वयन ही संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य - विधायक श्री अटामी* *पीएम आवास एवं उज्जवला के हितग्राही हुए लाभान्वित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 16, 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘* *जिले के ग्राम बालुद, रेंगानार, गाटम, बडेतुमनार में हुआ संकल्प यात्रा का आगाज* *प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना ग्रामीणों ने* *लोकहित योजनाओं को वास्तविक धरातल मे क्रियान्वयन ही संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य - विधायक श्री अटामी* *पीएम आवास एवं उज्जवला के हितग्राही हुए लाभान्वित



 

दंतेवाड़ा -भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनों को देने तथा छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं के तहत लाभान्वित करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए शासन द्वारा‘विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज आज जिले के ग्राम बालुद, रेंगानार, गाटम, बडेतुमनार में किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी ब्लॉकों में प्रचार वाहन रथ की रवानगी की गयी जबकि मुख्य कार्यक्रम ग्राम बालुद में आयोजित किया  गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को भी ग्रामीणों ने ध्यान पुर्वक सुना 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सभी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर  में खड़े इन परिवारों के लिए ये योजनाएं काफी उपयोगी साबित हुई है। और भारत सरकार की इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। मेरा सभी से आग्रह है कि इन सभी योजनाओं से जुड़ें। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आप

Post Bottom Ad

ad inner footer