बसना - बसना विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक डॉ संपत अग्रवाल का प्रेस क्लब बसना के सदस्यों ने नंद लाल मिश्रा के नेतृत्व में नीलांचल भवन पहुंचकर पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं दी है। विगत 20 वर्षों से लंबित पत्रकार भवन बनाये जाने की मांग को लेकर विधायक डॉ संपत अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा गया। विधायक ने प्रेस क्लब भवन निर्माण किये जाने आश्वासन दिया है। उक्त अवसर पर सेवक दास दीवान सचिव प्रेस क्लब, कुबेरचरण नायक उपाध्यक्ष,अभय धृतलहरे कोषाध्यक्ष, अनिक दानी,मुजम्मिल कादरी, शुकदेव वैष्णव, उत्तर कौशिक, रूपानंद साव, देशराज दास सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।