क्षेत्र के किसानों की मांग धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी पथरला के निलंबन को निरस्त किया जाये - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 22, 2023

क्षेत्र के किसानों की मांग धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी पथरला के निलंबन को निरस्त किया जाये



 


बसना - केन्द्रीय सहकारी बैंक पिरदा अंतर्गत प्राथमिक साख सहकारी समिति पथरला पं.क्र.1204 के धान उपार्जन केन्द्र पथरला के प्रभारी प्रहल्लाद प्रधान को जिला नोडल अधिकारी के द्वारा निलंबन आदेश के विरोध में किसानों के द्वारा धान खरीदी केन्द्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कारी किसानों ने बताया कि प्रहल्लाद प्रधान की कोई ग़लती नहीं है। क्षेत्र के किसान देवेंद्र पिता रोहित टोकन क्रमांक  टी के 58005201232400168 धान उपार्जन केन्द्र में उसके भाई के द्वारा लाया गया था। नमी मापक यंत्र  में जांच करने पर 22.3% नमी पाये जाने के कारण किसान का धान वापस किया गया। जिला नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान 17 प्रतिशत से अधिक नमी के कारण शासन द्वारा जारी धान खरीदी नीति वर्ष 2023/24 के प्रावधानों का घोर उल्लघंन किया गया है। प्रह्लाद प्रधान को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये पथरला समिति के अन्य कर्मचारी धरमसिंह चौधरी को तीन दिवस के भीतर चार्ज देने आदेश जारी किया गया है। किसानों का कहना है कि नमी मापक यंत्र खराब है, सही नहीं बता रहा है।

   गौरतलब है कि इधर जिला नोडल अधिकारी के द्वारा पिरदा शाखा के सुपरवाइजर को आदेशित किया गया कि उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निलंबित किया जाये। सुपरवाइजर राधेश्याम भोई ने बताया कि नोडल अधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया है, उसका मैंने पालन किया है। यहां पर की सारी वस्तु स्थिति से जिला नोडल अधिकारी को किसानों के हित में अवगत करा दिया जायेगा। धान खरीदी को लेकर क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों द्वारा आक्रोश प्रदर्शन कर उक्त आदेश पर आपत्ति जताई है। 

   बता दें कि किसानों के आक्रोश प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदार धान उपार्जन केन्द्र पथरला पहुंच गये। एस डी एम हेमंत नंदनवार के द्वारा उपार्जन केन्द्र प्रभारी को झापड़ मारने की बात को लेकर किसानों ने जबरदस्त आक्रोश प्रदर्शन कर एस डी एम के खिलाफ नारेबाजी की। एस डी एम हेमंत नंदनवार ने झापड़ मारने वाली बात को लेकर मीडिया के समक्ष मुखातिब होते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, जिसे तुल दिया जाना चाहिये।

Post Bottom Ad

ad inner footer