50 लाख रूपये कीमत के गांजा सहित एक तस्कर गिरफ्तार * लग्जरी कार में तस्करी कर रहे थे गांजा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 22, 2023

50 लाख रूपये कीमत के गांजा सहित एक तस्कर गिरफ्तार * लग्जरी कार में तस्करी कर रहे थे गांजा



 

महासमुन्द -छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश जाने की सूचना लगातार मिल रही है। पुलिस अधीक्षक महासमुंद के दिशा निर्देश पर पुलिस व सायबर सेल की टीम जांच पड़ताल कर रही है।


मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप एक सफेद रंग के कार में उड़ीसा से महासमुन्द होते हुये रायपुर छत्तीसगढ होते हुये मध्यप्रदेश ले जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोड़ा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से  एक सफेद के AURA कार क्रमांक MP 19 CC 6919 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जो नाके में पुलिस टीम को चेकिंग करते देख वाहन को खडा कर जंगल की ओर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। 


वाहन में एक व्यक्ति सवार मिला जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम विनोद सिंह पिता स्व. राजबहादूर सिंह उम्र 23 वर्ष सा. पूर्वा वार्ड नं. 02 बहरौल थाना कोटी जिला सतना, मध्य प्रदेश का होना बताया। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व कार में क्या रखना एवं पुलिस की टीम को देख कर भागने कारण पूछे जाने पर वाहन में गांजा होना बताया। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। कार के पीछे डिक्की एवं बिच सीट में 04 नग प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल कुल 100 नग पैकेट खाकी कलर के टेप से टेपिंग किया हुआ एवं सफेद पॉलिथिन से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में कुल 04 नग प्लास्टिक बोरीयों में प्रत्येक बोरी में 25-25 किलों ग्राम कुल 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 01 क्विंटल गांजा कीमती लगभग 5000000 रूपये एवं AURA कार कीमती 600000 रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 56,00,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़ीसा से लाना और मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।


सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र (IPS) सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली  अभिषेक केसरी के निर्देशन में महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer