श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान कथा में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 24, 2023

श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान कथा में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल




पिथौरा में आयोजित श्रीमद् भागवत पुराण ज्ञान कथा में बसना विधानसभा नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा पुराण की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली की कामना करते हुए कथावाचक श्री राहुल पाण्डेय महाराज जी का शाल श्रीफल से सम्मानित करते आशीर्वाद लिया। कथावाचक ने भी विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को फुलमाला पहनाकर ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।


       विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए समस्त क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि मैं आप सभी क्षेत्रवासियों को अपना परिवार मानता हूं और इस जीत का असली हकदार आप लोग हो।अब से पुरे क्षेत्र में "सबका साथ- सबका विकास" के साथ विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। सभी समस्याओं का समाधान होगा। हर तरफ विकास और खुशहाली का माहौल होगा। उन्होंने आगे कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है।मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। बच्चों को संस्कारवान बनाकर सत्संग कथा के लिए प्रेरित करें।


इस अवसर पर यजमान सतीश ध्रुव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, दिलीप निषाद, राजाबाबू उपाध्याय, अंजली पाण्डेय, सोनू सेन, लक्ष्मी दास मानिकपुरी, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय त्रिवेदी, देव पटेल, पवन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, तुलसी सिन्हा, रैदास गोयल, सत्यनारायण ध्रुव, नारद निषाद, घासीराम सिन्हा, सहित बड़ी संख्या श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।

Post Bottom Ad

ad inner footer