बसना - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा पिरदा अंतर्गत प्राथमिक साख सहकारी समिति भस्करा पंजीयन क्रमांक 887 के समिति प्रबंधक भस्करापाली के द्वारा नियमित धान खरीदी की जा रही है।छ ग शासन के द्वारा वर्ष 2023-24 खरीदी नीति व उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करते हुए किया जा रहा है। भस्करा धान उपार्जन केन्द्र अंतर्गत ग्रामों के किसानों ने समिति प्रबंधक टेकराम पटेल के कार्यों से संतुष्ट नजर आये।
बता दें कि क्षेत्र के किसान शिवकुमार नायक, दिनेश नायक ने बताया कि भस्करापाली धान उपार्जन केन्द्र में नियमित रूप से टोकन कट रहा है और धान की खरीदी भी बराबर हो रही है।हम क्षेत्र के किसानों को समिति प्रबंधक व फड़ प्रभारी से किसी भी प्रकार से कोई शिकायत नहीं है। समिति प्रबंधक टेकराम पटेल ने कहा कि किसानों के हित में कार्य करते हुए शासन के दिशा निर्देश का पालन कर रहा हूं। पिछले वर्ष 2022/23 की खरीदी में जीरो परसेंट लाया था।इस वर्ष 2023/24 मे भी किसानो के हित में किसानों के सहयोग से जीरो परसेंट लाऊंगा।