40 किलो गांजा समेत चार व्यक्ति को बसना पुलिस ने पकड़ा, उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर प्रतिदिन हो रहा अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 10, 2024

40 किलो गांजा समेत चार व्यक्ति को बसना पुलिस ने पकड़ा, उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर प्रतिदिन हो रहा अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन


 


बसना - पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों पर बसना पुलिस के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। उड़ीसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था।

जिसके परिपालन में पेट्रोलिंग पर पलसापाली बेरियर की ओर रवाना हुआ था उसी दौरान I20 वाहन कार क्रमांक CG04MN1416 का चालक पुलिस वाहन को देखकर हडबडा कर वाहन को मोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडे। भागने का कारण पूछने पर अपने कार के पीछे डिक्की में गांजा होना बताये। कार में बैठे सभी व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर पृथक पृथक उन्होने ने अपना नाम  तेजस्वी माने पिता प्रवीण माने उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंबर 17 गुढियारी थाना गढियारी जिला रायपुर (छ0ग0) , नरेश सुमन पिता हेमराज सुमन उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 35 नीलकंठ कालोनी अनता, थाना अनता जिला बारन (राजस्थान) ,उमा सुमन पति नरेश सुमन उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 35 नीलकंठ कालोनी अनता, थाना अनता जिला बारन (राजस्थान) 04 विधि से संघर्षरत् बालक उम्र 16 साल निवासी सत्तावर्की टेक नयापुरा थाना नयापुरा जिला कोटा (राजस्थान) के संयुक्त कब्जे से  दो नग विमल पान मसाला वाले एवं एक नग गुलाबी रंग का ट्राली बैग एवं एक नग नीले रंग का ट्राली बैग कुल जुमला 04 नग थैला एवं ट्राली बैग में भरे गांजा को समरस पश्चात दो नग सफेद प्लास्टिक बोरियो में भरकर तौल कराने पर 20 किलो 100 ग्राम - 20 किलो 100 ग्राम बोरी सहित 40 किलो 200 ग्राम कीमती 20,00,000  रूपये (बीस लाख रूपये) 02. घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक CG04MN1416 कीमती 7,00,000/- रूपये (सात लाख रूपये),  चार नग अलग अलग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 61,000/- रूपये (ईकसठ हजार रूपये) . नगदी रकम 500 रूपये 05. चार नग धारा 50 एनडीपीएस का नोटिस मूल प्रति व चार नग धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस मूल प्रति,एक नग चांदी का अंगुठी कीमती 100 रूपये एवं 07, एक नग आधार कार्ड जुमला किमती 27,61,600 रूपये (सत्ताईस लाख ईकसठ हजार छ: सौ रूपये) को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। 

संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer