दंतेवाड़ा :-जिला अस्पताल के समीप में संचालित माता मालती आश्रम में बिजली चोरी की शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माता मालती आश्रम का कनेक्शन कटवा दिया है। माता मालती आश्रम के संचालक लगभग 2 सालों से बिजली चोरी आश्रम के समीप जीएनम सेंटर से से कर रहा है। बिजली चोरी खबर प्रकाशन के बाद कल सीएमएचओ ने विद्युत विभाग को पत्र जारी इसकी सूचना दी तत्पश्चात आज विद्युत विभाग ने आश्रम पहुँच कनेक्शन काट दिया। उल्लेखनीय है कि आश्रम को बिजली लगभग दो सालों से जीएनम सेंटर से फ्री में मिल रही थी, जिससे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बिजली बिल में भार पड़ रहा था। इस मामले में सीएमएचओ ने कहा कि आश्रम को नोटिस जारी कर बिजली राशि की रिकवरी कराई जाएगी, जिससे विभाग को हुए राजस्व की भरपाई हो सकें। वहीं तीन दिवस के भीतर आश्रम संचालक को आश्रम से जुड़े सभी कागज विभाग में जमा कराने नोटिस भी जारी किया गया है*।
नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया भी अवैध कब्जा मामले को लेकर आश्रम का निरीक्षण कर सकते हैं। आश्रम के संचालक द्वारा मेन रोड़ पर कब्जा कर टाइल्स लगा दिया गया है, जिससे दुर्घटना की संभावना बन रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि राजस्व अमला व नपा परिषद कब अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाते हैं या आश्रम संचालक ननकू साहू की ऊंची पहुँच के चलते इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।