*विकसित भारत संकल्प यात्रा से समाज के अंतिम पंक्ति का होगा विकास* - जीतेन्द्र त्रिपाठी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 12, 2024

*विकसित भारत संकल्प यात्रा से समाज के अंतिम पंक्ति का होगा विकास* - जीतेन्द्र त्रिपाठी




 बसना -विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है ।

आज पूरे देश मे यह यात्रा पहुंच रही है यह केंद्रीय योजनाओं के सम्बंध जागरूकता बढ़ाने का एक राष्ट्र व्यापी अभियान है ।इसके अंतर्गत पूरे देश मे सभी ग्राम पंचायत,नगर पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय शामिल है । यह अभियान भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय,विभागों,राज्य सरकार केंद्र सरकार के संगठनों और संस्थानों की सक्रिय भागीदारी के साथ सम्पूर्ण सरकारी दृष्टिकोण अपनाकर चलाया जा रहा है ।इसी तारतम्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा महासमुंद जिला के बसना विकाशखण्ड के ग्राम कुड़ेकेल एवं छोटेपटनी में पहुंचा जहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम के संयोजक इब्न उपाध्यक्ष भाजपा जिला महासमुंद जीतेन्द्र त्रिपाठी ,गढ़फुलझर मंडल अध्यक्ष माधव साव,अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष माधव साव,जिलापंचायत सदस्य वृन्दावती पांडे,बूथ अध्यक्ष शंकर निषाद,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,एवं अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के संयोजक जीतेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज का अंतिम पंक्ति एवं अंतिम व्यक्ति और परिवार भारत सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ ले सकता है ।यह यात्रा एक ऐसी सोच की उपज है जो समाज एवं देश के अंतिम व्यक्ति की मनोकामना को समझता है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनेक वर्षों के सार्वजनिक जीवन में किए गए प्रयासों का फल है इस यात्रा के माध्यम से हम केंद्र सरकार की सारी योजनाओं के अच्छे से समझ सकते हैं एवं उन योजनाओं को सुगमता से लाभ ले सकते हैं । हमें इस यात्रा में पोस्टर एवं विभागीय पत्रको के माध्यम से सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को समझ सकते हैं त्रिपाठी ने कहा हमने अपने राज्य में कुछ दिवस पूर्व ही देखा है की कैसे दुर्भावना पूर्वक पूर्व राज्य सरकार ने केंद्रीय योजनाओं में व्यवधान डालने का प्रयास किया परंतु अब देश और राज्य दोनों में मोदी जी की सरकार है जिसे डबल इंजन की सरकार कहा जाती है और अब अपना विकास होता दिखाई दे रहा है अभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही है ,जो कि छत्तीसगढ़ के किसानों के हित मे है इस तरह आने वाले समय मे मोदी  के सारे गारंटियों को प्रदेश के जनता के हित में पूरा किया जायेगा ।

Post Bottom Ad

ad inner footer