सारंगढ़-बिलाईगढ़, 31 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कुष्ठ जागरूकता अभियान के संबंध में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को शपथ दिलाया। कलेक्टर ने शपथ दिलाया कि - "हम सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लोग और जिला प्रशासन विकसित भारत अभियान के मौके पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग का निदान करना आसान है और इसका इलाज संभव है। हम कुष्ठ रोग के सभी मामलों को यथाशीघ्र खोजने के लिए यथा प्रयास करेंगे और हम जिले में उपलब्ध सभी संभावित संसाधनों का उपयोग करेंगे। साथ ही हम कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे और दूसरों को भी करने की अनुमति नहीं देंगे। हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के खिलाफ कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करेंगे और उन्हें मुख्य धारा में लाने में योगदान देंगे। हम सभी कलंक को समाप्त करने गरिमा को अपनाने के लिए कलंक और भेदभाव के प्रति शून्य सहिष्णुता की प्रतिज्ञा करते हैं।"