थाना कटेकल्याण के ग्राम माथाडी छिंदपारा के लक्ष्मण कवासी पिता लखमा कवासी उम्र 25 वर्ष को उसके बड़े भाई आरोपी सन्नु कवासी उम्र 36 वर्ष के द्वारा कल।दिनांक 01.01.2024 को शाम 04.00 बजे जादू टोना करते हो कहकर गली गलौज आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहते हुए जान से करने की नियत से अपने पास रखे लोहे के हसियानुमा धारदार चाकू को लक्ष्मण कवासी के सीने में घोंपकर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाकर फरार होने से प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 15/2024 धारा 307 भा. द. वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान फरार आरोपी संनू कवासी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन एवम एसडीओपी राहुल कुमार ऊएके के मार्गदर्शन पर कटेकल्यान पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से आरोपी सन्नु कवासी को टोंडामेट्टा के जंगल से पकड़कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार हसिया को पेश करने पर जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया। आरोपी सन्नु कवासी पिता लखमा कवासी उम्र 36 वर्ष ग्राम माथाडी छिंदपरा थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा को विधिवत आज दिनांक 02.02.2024 को गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में कटेकल्याण पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण रहा।
Post Top Ad
Saturday, February 3, 2024
Home
Unlabelled
जादू टोना के शक में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सीने में घोंपा धारदार चाकू
जादू टोना के शक में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सीने में घोंपा धारदार चाकू
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)