दंतेवाड़ा, 19 जनवरी 2024। ग्राम मेटापाल में विगत दिवस 18 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी (रा0) श्री जयंत नाहटा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। यहां ग्राम मेटापाल में सुखदेव सिन्हा पिता कमलू राम निवासी मेटापाल के द्वारा अवैध धान खरीदी किया जा रहा था। उक्त खरीददार के पास दस्तावेज न होने पाया गया, साथ ही खरीददार के पास जो दस्तावेज है उसमें धान खरीदी की मात्रा का उल्लेख नही है। और उक्त खरीददार द्वारा 39 बोरी में 15.60 क्विंटल धान खरीदा गया था। इस क्रम में उक्त धान को जब्ती कर धान उपार्जन केन्द्र मेटापाल में खाली करने के साथ ही मंडी गीदम को अग्रिम कार्यवाही हेतु समप्रेषित किया गया।
Post Top Ad
Friday, January 19, 2024
Home
Unlabelled
अवैध तरीके से धान खरीदी पर की गई कार्यवाही
अवैध तरीके से धान खरीदी पर की गई कार्यवाही
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)