दंतेवाड़ा /लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के प्रति जागरूकता किया जा रहा है। इस कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मतदाता जागरूकता मतदान केन्द्र का शुभारंभ किया गया। साथ ही उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट प्रचार रथ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि मतदाता जागरूकता केन्द्र में कलेक्टोरेट परिसर में आने वाले ग्रामीण जनों को मतदाता जागरूकता केन्द्र में ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी भी दी जाएगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर सहित अधिकारीगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यहा मतदाता जागरूकता रथ जिले के सभी मतदान केन्द्रों से संबंधित मतदान केन्द्र स्थलों पर जाकर निर्वाचको के बीच ईवीएम एवं वीवीपैट के हैडंस ऑन प्रदर्शन करेंगा।