*दंतेवाड़ा।* जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में आज सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष सुराना समेत अन्य सदस्य शामिल हुए। सामान्य सभा की बैठक के शुरुआत में जिपं अध्यक्ष ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की साथ सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कृषि विभाग को भूमगादी संस्था के कार्यों को निरस्तीकरण व बोर खनन कार्य में लापरवाही बरतने पर जिपं अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की। वहीं कृषि विभाग द्वारा कराए गए पक्का फ्लोर कार्य का पैसा जल्द आबंटित करने निर्देशित किया। बैठक में रीपा के कार्य व तार फेंसिंग के कार्यों को समीक्षा की गई साथ उक्त कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा हुई साथ ही हर गांव में पानी नहीं पहुँचने पर तुलिका कर्मा ने गहरी नाराजगी जताई। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि विभाग सबसे पहले गाँव गाँव में पानी की व्यवस्था पहले करें फिर दूसरे कार्यों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है स्वच्छ पानी घरों तक पहुँचाना। आरईएस विभाग ने अपने विभाग में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। तुलिका ने आरईएस विभाग के ईई से हाई स्कूल ग्राउंड में हुए कार्यों को सम्पूर्ण जानकारी मांगी साथ ही जल्द ही ग्राउंड का निरीक्षण करने की बात भी उन्होंने बैठक में कही।