बसना - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आज रविवार सुबह को बसना के आदि योगी शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। विधायक ने इसके पहले भगवान आदियोगी शिव जी का दर्शन व पूजन किया। उसके बाद वहां स्वच्छता अभियान में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि दैवीय माहौल में आकर मैं खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व देशवासियों से सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है आज नगर के आदियोगी शिव मंदिर में भगवान के दर्शन कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने फल वितरण किया।
इस अभियान में उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू,नगर पंचायत बसना सीएमओ सुरज सिदार, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, रामचंद्र अग्रवाल, त्रिलोचन भोई, दिनेश अग्रवाल, विकास वाधवा,निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा,हर्ष अग्रवाल, नगर पंचायत कर्मचारीयों सहित नगरवासी शामिल हुए।
बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मकर संक्रांति पर्व की क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।